गांधी परिवार के करीबी कांग्रेस सांसद संजय सिंह का राज्यसभा से इस्तीफा, BJP में शामिल होंगे
संजय सिंह को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता है. संजय सिंह ने इस बार सुल्तान पुर से बीजेपी उम्मीदवार के मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि वह हार गए थे.
लखनई/अमेठी: नेहरू-गांधी परिवार के बेहद करीबी और कांग्रेस के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी के राजा संजय सिंह अब बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. कांग्रेस ने असम से राज्यसभा भेजा था और अगले साल सदस्यता ख़त्म होने वाली थी.
दिलचस्प बात ये है कि संजय सिंह ने इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार के मेनका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि वह हार गए थे. तीसरे स्थान पर रहे थे. संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह फिलहाल अमेठी से बीजेपी की विधायक हैं.
अतीत में बीजेपी और जनता दल का दामन भी थाम चुके हैं संजय
बता दें कि संजय सिंह कई बार यूपी में विधायक और राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. यूपी में मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. याद रहे कि संजय सिंह नेहरू-गांधी परिवार के करीबी जरूर माने जाते हैं. लेकिन अतीत में वो बीजेपी और जनता दल का दामन भी थाम चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
CCD के मालिक सिद्धार्थ ने लापता होने से पहले कहा था- मैं लड़ा लेकिन हार गया, जानें पूरा घटनाक्रम
उन्नाव रेप कांड: रोड एक्सीडेंट में घायल पीड़िता की हालत गंभीर, योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश
बाढ़ से हाहाकार: बिहार में अबतक 127, असम में 86 की मौत, करीब सवा करोड़ लोग प्रभावति