जम्मू: वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन में लगातार बढ़ रही तनातनी के बीच सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना आज तीन दिनों के जम्मू दौरे पर पहुंचे. अपने दौरे के पहले ही दिन उन्होंने जम्मू में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया.


शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना अपने तीन दिन के दौरे के लिए जम्मू पहुंचे. जम्मू पहुंचते ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परगवाल और अखनूर सेक्टर का दौरा किया. जम्मू बीएसएफ के आईजी एन एस जम्वाल ने डीजी बीएसएफ को सीमा पर मौजूदा समय की जटिलताओं से अवगत कराया.



बीएसएफ डीजी ने इस दौरे के दौरान सीमा पर अपने जवानों की तैनाती और डोमिनेशन प्लान की जानकारी भी ली. इस दौरे में बीएसएफ के डीजी ने जम्मू सीमा पर सबसे जटिल चिकन नेक इलाके का दौरा भी किया और वहां पर तैनात कमांडरों से जमीनी हकीकत को जाना. बीएसएफ के महानिदेशक को हाल में ही जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से खोजी गई एक टनल के बारे में भी जानकारी दी गई. इस मौके पर बीएसएफ के महानिदेशक ने सीमा पर तैनात अपने जवानों की हौसला अफजाई भी की.


यह भी पढ़ें- 


जम्मू: छात्रों में दिखा कोरोना का डर, 45 से 50 प्रतिशत बच्चों ने नहीं दी JEE मेन्स परीक्षा