राकेश अस्थाना ने संभाला Delhi Police Commissioner का पद, पहले निभा चुके हैं कई अहम जिम्मेदारियां
Delhi Police Commissioner: राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने पद ग्रहण किया.
Delhi Police Commissioner: गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया. वहीं आज राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के तौर पर पद ग्रहण कर लिया है.
राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने पद ग्रहण किया. गृह मंत्रालय (एमएचए) के आदेश के अनुसार, फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत अस्थाना तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे. अस्थाना की नियुक्ति 31 जुलाई को उनके सेवानिवृत्त होने से कुछ दिन पहले हुई है. उनका कार्यकाल एक साल का होगा.
Rakesh Asthana arrives at Delhi Police headquarters, to take charge as Delhi Police Commissioner pic.twitter.com/67Nd7ujPzW
— ANI (@ANI) July 28, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एजजीएमयूटी कैडर से बाहर गुजरात कैडर के अस्थाना की दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी. एसीसी ने शुरू में उनकी सेवा को 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, तक बढ़ा दिया.
हुआ था विवाद
ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं जब एजीएमयूटी कैडर के बाहर से एक आईपीएस अधिकारी को दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया हो. अस्थाना इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष निदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं. 2018 में सीबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान उनका सीबीआई के तत्कालीन निदेशक आलोक वर्मा से विवाद हुआ था और दोनों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. केंद्र सरकार ने इसके बाद दोनों अधिकारियों को केंद्रीय जांच एजेंसी से हटा दिया था और इसके बाद अस्थाना को आरोपमुक्त कर दिया गया था.
कई पद संभाले
अस्थाना को अगस्त 2020 में बीएसएफ का प्रमुख नियुक्त किया गया. उन्होंने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला. अस्थाना नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक भी रह चुके हैं. पुलिस अधिकारी ने सीबीआई के विभिन्न रैंकों में सेवा देने के अलावा गुजरात पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. जून के अंत में एस एन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव वर्तमान में दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Police Commissioner: राकेश अस्थाना नियुक्त किए गए दिल्ली पुलिस कमिश्नर, रह चुके हैं सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर