कौन हैं वॉरेन बफेट, जिनके नाम से भारत में मशहूर थे Rakesh Jhunjhunwala
Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में निवेश से 46 हजार करोड़ रुपये का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया. बाजार में अलग पैठ के कारण उन्हें भारत का वॉरेन बफेट (Warren Buffet) कहा जाता था
![कौन हैं वॉरेन बफेट, जिनके नाम से भारत में मशहूर थे Rakesh Jhunjhunwala Rakesh Jhunjhunwala Death Know Rakesh Jhunjhunwala Stock Market King Also Called Indias Warren Buffet कौन हैं वॉरेन बफेट, जिनके नाम से भारत में मशहूर थे Rakesh Jhunjhunwala](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/0c622de4b11735039b70c12095936bef1660461786436282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर बाजार में बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala ) अब नहीं रहे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया. उन्हें शेयर बाजार का सिकंदर (Stock Market King) कहा जाता था. 5 हजार रुपये से 5.8 अरब डॉलर का सफर तय करने वाले राकेश झुनझुनवाला करीब 62 साल के थे. फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला का नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर था. फोर्ब्स की 2021 की सूची के मुताबिक, वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. कई बार उनकी तुलना वॉरेन बफेट (Warren Buffet) से की जाती थी.
राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में निवेश के माध्यम से करीब 46 हजार करोड़ रुपये का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया. कारोबार जगत में राकेश झुनझुनवाला की अपनी अलग किस्म की पैठ थी. वो रिस्क लेने में नहीं हिचकते थे. शेयर बाजार में अपनी अलग पैठ के कारण उन्हें भारत का वॉरेन बफेट और बिग बुल के नाम से जाता जाता था.
कौन हैं वॉरेन बफेट?
वॉरेन बफेट अमेरिकी कंपनी बार्कशायर हाथवे के सीईओ हैं. वो शेयर बाजार में दिग्गज निवेशक के तौर पर जाने जाते हैं. दुनिया के सबसे धनी लोगों की लिस्ट में वो 7वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनेयर इंडेक्स के अनुसार वॉरेन बफेट के पास फिलहाल 99.8 डॉलर की संपत्ति है. ऑक्सीडेंटल पेट्रोलियम कॉर्प के अतिरिक्त शेयर खरीदने के बाद हाथवे इंक के पास इस तेल कंपनी की करीब 20 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी हो गई है. इस साल पहली छमाही के दौरान बर्कशायर 16 अरब डॉलर से अधिक का ऑपरेटिंग मुनाफा हुआ था.
वॉरेन बफेट दान में देंगे संपत्ति
दुनिया के जानेमाने अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट 92 साल के हो गए हैं. साल 2010 में वॉरेन बफेट ने अपनी संपत्ति का 99 फीसदी हिस्सा परोपकार के लिए देने का वादा किया था. ऐसे में बर्कशायर में करीब 90 डॉलर की उनकी हिस्सेदारी में से करीब 56 अरब डॉलर गेट्स फाउंडेशन को दिया जाएगा. बफेट मानते हैं कि इस पैसे से कमजोर तबके के बच्चों को काफी फायदा होगा. दुनिया में आर्थिक और सामाजिक संतुलन में इससे काफी मदद मिलेगी.
राकेश झुनझवाला का सफर
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने कंपनियों के खातों का ऑडिट करने के बजाय दलाल पथ की राह अपनाई थी. 1985 में उन्होंने 5,000 रुपये की पूंजी के साथ इसकी शुरुआत की. उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन (Titan), रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स (Tata Motors) शामिल हैं. उनका तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियों में निवेश था. टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसी कंपनियों में उनकी बड़ी हिस्सेदारी थी.
ये भी पढ़ें:
राकेश झुनझुनवाला के निधन से नम हुई आंखें, पीएम मोदी से अमित शाह तक, सियासी दिग्गज ऐसे जता रहे शोक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)