Rakesh Jhunjhunwala Death : शेयर बाजार के 'बिग बुल' के कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का अंतिम संस्कार आज रात 10.30 बजे होगा. परिवार में से कुछ सदस्य अब तक मुंबई नहीं पहुंचे हैं. बता दें कि पहले शाम 5.30 बजे दाह संस्कार होना था. आज ही भारत के वॉरेन बफेट बोले जाने वाले झुनझुनवाला का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. जिस पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़कर गए. वह भारत की प्रगति के प्रति भी भावुक थे. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि उनकी शेयर बाजार के अनुभव ने निवेशकों को प्रेरित किया.
राकेश झुनझुनवाला कौन थे?
मुंबई में राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जून 1960 में हुआ था. साल 1985 में उन्होंने शेयर मार्किट में पहला कदम रखा था. उनके बारे में कहा जाता कि वो जिस पर पैसा लगा देते थे वो सोना बन जाता था. ल्यूपिन (Lupin), क्रिसिल (Crisil), टीवी18, डीबी रियल्टी, इंडियन होटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस,एस्कॉर्ट्स लिमिटेड जैसे कई शेयरों में पैसे लगाकर उन्होंने अच्छी खासी कमाई की. राकेश झुनझुनवाला ने अपनी काबिलियत से इतना पैसा कमाया कि वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में उनका नाम था. विश्व के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी करने वाली प्रसिद्ध मैगजीन फोर्ब्स ने 2021 की अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वो दुनिया में 50 सबसे अमीर लोगों में 36वें नंबर पर थे.
यह भी पढ़ें-