Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन उत्तर प्रदेश में रहने के बाद अब हरियाणा से होते हुए पंजाब में एंट्री लेने जा रही है. इसी बीच यात्रा से कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनकी खूब चर्चा है. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर भी खूब चर्चा है, कहा जा रहा है कि इतनी सर्दी में आखिर कैसे राहुल टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश की तरफ से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसमें 62 साल के राकेश पांडे का जिक्र किया गया है. जो राहुल गांधी की ही तरह हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी हाफ शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं. 


जयराम रमेश ने शेयर की तस्वीर
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, राकेश पांडे और सीमा पांडे ग्वालियर से हैं और अपनी मर्जी से ही कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बने हैं. राकेश की उम्र 62 साल की है और वो भी इस सर्दी में हाफ शर्ट पहनकर चल रहे हैं. उनका कहना है कि ये सब (ठंड) सिर्फ दिमाग में होता है. इससे पहले कांग्रेस की तरफ से राकेश पांडे और उनकी पत्नी का वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें वो कह रहे हैं कि स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार, इसे बरकरार रखने के लिए हमें खुद ही संघर्ष करना होगा. अहिंसा की डगर बड़ी कठिन होती है. एक शक्तिशाली व्यक्ति ही अहिंसक हो सकता है. 






पंजाब में एंट्री करेगी यात्रा 
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार 5 जनवरी को ऐलम गांव से शुरू हुई जिसके बाद ऊंचागांव से होती हुई आगे बढ़ेगी और कैराना होते हुए हरियाणा की सीमा में दाखिल हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, शाम साढ़े छह बजे हरियाणा के पानीपत में कुछ देर ठहरने के बाद यात्रा सनोली खुर्द पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम लेगी. इसके बाद पंजाब से होते हुए यह एक दिन हिमाचल प्रदेश से गुजरेगी और उसके बाद जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी, जहां इसका समापन होगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Kanjhawala Case: कंझावला कांड के 5 नहीं 7 आरोपी, हत्या का केस नहीं बनता...दिल्ली पुलिस ने बताई जांच से जुड़ी हर बात