Rakesh Tikait ने Asaduddin Owaisi को बताया बेलगाम सांड, कहा- हैदराबाद में ही बांधकर रखो
Rakesh Tikait: राकेश टिकैत ने AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को बेलगाम सांड बताया है.
Rakesh Tikait on Asaduddin Owaisi: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर करारा हमला बोला है. किसान आंदोलन की बरसी पर हैदराबाद के धरना चौक पर ‘महा धरना’ को संबोधित करते उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को बेलगाम सांड बताया है. राकेश टिकैत ने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि वह देशभर में बीजेपी की मदद करते हैं. उन्हें हैदराबाद में ही बांधकर रखें.
राकेश टिकैत ने कहा कि आपके यहां का बेलगाम बिना नाथ वाला सांड बीजेपी की मदद करता घूम रहा है. आप लोग उसको यहीं बांधकर रखो. वह देश में सबसे ज्यादा बीजेपी की मदद करता है. राकेश टिकैत ने आगे कहा कि उसको यहां से बाहर मत जाने दो. वह बोलता कुछ और है उसका मकसद कुछ और है. यह जांच कर लेना. उसको बांध कर यहीं रखो. उसको हैदराबाद से बाहर मत निकलने दो.
#WATCH | In Hyderabad, BKU leader Rakesh Tikait says, "You have an unbridled bull here who's helping BJP. Tie him down here itself. He helps BJP the most. Don't let him out of here. He says something else but has some other goal. Don't let him go out of Hyderabad & Telangana..." pic.twitter.com/BU6HWaEK58
— ANI (@ANI) November 25, 2021
किसान नेता ने आगे कहा कि वह वहां जाएगा तो बीजेपी की मदद करेगा. यह पूरे देश को पता है. उसको बांधकर रखो. बेलगाम सांड है. वह ज्ञान कुछ और देगा, वह तोड़मरोड़ कर काम करते हैं. वह ए और बी टीम हैं दोनों. देश की जनता सब जानती है. टिकैत सालभर से चल रहे किसानों के आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक के रूप में उभरे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर किया है. बीकेयू नेता ओवैसी की भूमिका की आलोचना करते रहे हैं क्योंकि एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में अपना आधार बढ़ाना चाहती है.
दरअसल ओवैसी तेलंगाना के बाहर मुस्लिम मतदाताओं के विकल्प के रूप में उभरने की कोशिश में जुटे हैं. आलोचक कहते हैं कि वह क्षेत्रीय दलों की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाकर बीजेपी की मदद करते हैं.आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में ओवैसी की योजना के बारे में टिकैत ने कहा, अगर वह वहां जाते हैं, तो वह बीजेपी की मदद करेंगे. यह पूरा देश जानता है. उसे बांधकर रखें. वह एक बेलगाम सांड है.
ये भी पढ़ें- ...तो भूख हड़ताल करूंगा, Navjot Sidhu का अपनी ही सरकार के खिलाफ नया एलान
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने उठाया बंटवारे का मुद्दा, कहा- जो खंडित हुआ उसको फिर से अखंड बनाना पड़ेगा