कोलकाता: दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अब बंगाल तक पहुंच गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने शनिवार को कोलकाता और नंदीग्राम में महापंचायतों को आयोजन किया. यहां आंदोलनकारी किसानों ने पश्चिम बंगाल के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया.
किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत महापंचायत में शामिल होने के लिए दिन में राज्य पहुंचे. यहां टिकैत ने कहा, 'संयुक्त किसान मोर्चा ने जिस दिन तय कर लिया, उस दिन संसद के सामने एक मंडी खुल जाएगी. अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा. संसद में मंडी खुलेगी. पीएम ने कहा है कि मंडी के बाहर कही भी सब्जी बेच लो. ट्रैक्टर दिल्ली में घुसेंगे. हमारे पास साढे़ तीन लाख ट्रैक्टर हैं और 25 लाख किसान हैं.'
नंदीग्राम में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, 'बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना. अपने बंगाल को बचाना. अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारा MSP कब मिलेगा, धान की कीमत 1850 हो गई है वो कब मिलेगी?'
"बीजेपी को वोट मत देना"
टिकैत ने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार किसानों और उनके आंदोलन की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि यह 'जन-विरोधी' सरकार है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी को वोट मत देना. अगर उन्हें वोट दिया गया तो वे आपकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट्स और उद्योगों को दे देंगे और आपको भूमिहीन बना देंगे. वे आपकी आजीविका दांव पर लगाकर देश के बड़े उद्योगपति समूहों को जमीन सौंप देंगे और आपको खतरे में डाल देंगे.'
टिकैत ने बीजेपी को 'धोखेबाजों की पार्टी' कहते हुए कहा, 'हम बीजेपी का विरोध करने वालों और किसानों गरीबों के साथ खड़े होने वालों के पाले में रहेंगे.' उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में किसान महापंचायत का मतलब राज्य में किसी विशेष गैर-बीजेपी पार्टी को समर्थन देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं यहां किसी विशेष पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए नहीं आया हूं. हम यहां बंगाल में किसानों की ओर से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए अपील कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-
West Bengal Snap Poll: ममता बनर्जी या शुभेंदु अधिकारी, कौन जीतेगा नंदीग्राम की लड़ाई, जनता का जवाब जानें
महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन आए कोरोना के 15 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटों में 88 की गई जान