PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक पर Rakesh Tikait का बयान, कहा- किसानों का आक्रोश है या...
Rakesh Tikait On PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है. इस बीच राकेश टिकैत ने भी बयान दिया है.
PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक को लेकर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) आमने-सामने है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि इस बात की जांच जरूरी है कि वापसी सुरक्षा में चूक है या फिर किसानों का आक्रोश.
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता टिकैत ने कू (Koo)पर लिखा, ''बीजेपी द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) की की सुरक्षा में चूक करने के कारण रैली रद्द करने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी और पंजाब के मुख्यमंत्री खाली कुर्सियों की बात कहकर PM के वापस लौटने का दावा कर रहे हैं. अब इस बात की जांच जरूरी है कि वापसी सुरक्षा में चूक है या फिर किसानों का आक्रोश.!''
बता दें कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था और इस कारण वह एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे.
इसके चलते, प्रधानमंत्री के काफिले को वापस लौटना पड़ा. बाद में फिरोजपुर में उनकी एक प्रस्तावित रैली व विकास योजनाओं के शिलान्यास संबंधी कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. इस घटना पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए एक रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को कहा है.
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर इस जनसभा को रद्द किया गया. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से उसने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की.
सूत्रों के मुताबिक, फिरोजपुर के प्यारेआना गांव के पास प्रधानमंत्री के रूट में जो विरोध प्रदर्शन चल रहा था उसमें बीकेयू क्रांतिकारी, कीर्ति किसान यूनियन के सदस्य थे. ये वो संगठन हैं जिन्होंने किसानों के राजनीतिक मोर्चे से दूरी बनाई थी. किसान नेताओं का कहना है फिरोजपुर के सभी रास्तों पर सुबह से प्रदर्शन चल रहा था.
पंजाब की रैली में जाते वक्त पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस-बीजेपी में ठनी