ABP News Exclusive Interview: किसान अपने घरों को वापस लौट चुके हैं, ऐसे में घर वापसी के बाद पहली बार एबीपी को दिए Exclusive Interview में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने पहली बार अपने दिल की बात कही. उन्होंने इस दौरान योगी सरकार और खुद सीएम योगी (CM Yogi) को लेकर भी अपनी बात रखी. घर वापसी पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि हम अभी घर गए कहां हैं. पूरा देश ही हमारा घर है. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक ही चीज पर काम चल रहा है, वोट कैसे मिलेगा. वोट पार्टियां नहीं मांग रहीं, वोट सरकारें मांग रही हैं. ये देश का बड़ा दुर्भाग्य है.
राकेश टिकैत ने कहा कि पार्टियां और सरकार अलग-अलग रहनी चाहिए. सरकार का काम है कि वो जनता का काम करें. सरकार किसी एक पार्टी की नहीं रहतीं, पार्टी अपना काम करे. राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और भारत सरकार दोनों ही पार्टी बनकर काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री एक पार्टी के नहीं है वो पूरे प्रदेश के सीएम हैं. इसको लेकर देश में बहस होनी चाहिए. टिकैत ने कहा कि सरकार पार्टी बनकर बात कर रही थी, इसलिए देरी हुई. पार्टियां पहले भी रहीं, पहले भी सीएम रहे. हल जल्दी निकल सकता था.
मलाल पर क्या बोले टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि प्रधानमंत्री से बातचीत हो, सरकार से बातचीत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से न मिल पाने का मलाल नहीं है. MSP कमेटी पर चर्चा होगी. 15 जनवरी को बात करेंगे, चुनावों से पहले बातचीत हो सकती है.
चुनावों में किसी का पक्ष नहीं
क्या यूपी के वोटर बीजेपी को चुनेंगे विधानसभा चुनावों को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि. हम किसी का पक्ष नहीं लेंगे. इन्होंने काम किया होगा तो वोट मिलेंगे. हम सपोर्ट किसी का नहीं कर रहे. हमने बंगाल में MSP मांगी थी. ममता के समर्थन में बंगाल नहीं गए थे. हमने टीएमसी का प्रचार नहीं किया था.
देश का हर पीएम अच्छा रहा
राकेश टिकैत ने कहा कि टाइम के हिसाब से हर प्रधानमंत्री अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि देश का हर पीएम अच्छा रहा. वक्त के साथ सब ठीक रहे. योगी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी जी सलाह ज्यादा लेते हैं. योगी को रिपोर्ट मिलने में देर होती है. सीएम को पावर हो तो वो ज्यादा काम कर सकते हैं. इनकी सलाह का ऑफिस दूर है.
लखीमपुर खीरी कांड याद रहेगा
लखीमपुर खीरी के मामले पर राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड हमेशा याद रहेगा. किसान इस मामले में माफी नहीं देगा. उन्होंने कहा कि टेनी को हटना चाहिए. किसानों के मुद्दे में हमेशा टेनी रहेंगे. हम इसे नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का टेनी को न हटाना कोई मजबूरी रहा होगा. चुनावों से हम बहुत दूर हैं.
हिंदू-मुस्लिम-जिन्ना नहीं चलेगा
टिकैत ने कहा कि ओवैसी-बीजेपी के दिन के स्कूल अलग हैं और ये रात में एक ही जगह ट्यूशन पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम-जिन्ना चलेगा नहीं. जनता विकास चाहती है. जनता फसलों का दाम चाहती है. ओवैसी से इतना चिढ़े क्यों हैं? इस पर टिकैत ने कहा कि ओवैसी भाइचारे को तोड़ते हैं.
26 जनवरी की घटना षडयंत्र
राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी की घटना एक षडयंत्र था. अपने आंसुओं पर टिकैत बोले कि पुलिस डंडे मारे कोई दिक्कत नहीं है, पुलिस गुंडों से डंडे मरवाए ये बर्दाश्त नहीं. हम 40-50 बार जेल गए. किसी की भी सरकार हो पॉलिसी पर काम करना पड़ेगा.