राकेश टिकैत बोले- ओवैसी बीजेपी के सरकारी मेहमान, किसी को 'चचाजान' कहना गलत है क्या?
टिकैत ने ओवैसी पर बीजेपी की B टीम होने का आरोप लगाया और कहा कि यह बीजेपी की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव के लोग बताते हैं कि ओवैसी बीजेपी की मदद कर रहे हैं. कोई चाहे तो इसे लेकर सर्वे करवा ले.
![राकेश टिकैत बोले- ओवैसी बीजेपी के सरकारी मेहमान, किसी को 'चचाजान' कहना गलत है क्या? Rakesh Tikait said Owaisi is official guest of BJP, is it wrong to call someone Chachajaan राकेश टिकैत बोले- ओवैसी बीजेपी के सरकारी मेहमान, किसी को 'चचाजान' कहना गलत है क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/98e6ad716fc530c183a7e844a23e8fb8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: यूपी में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दौरे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने निशाना साधा है. टिकैत ने ओवैसी को बीजेपी का चचा जान बताया. बागपत में किसानों की रैली के दौरान टिकैत ने कहा कि बीजेपी ओवैसी का सहारा लेगी. ओवैसी गाली देंगे लेकिन यूपी सरकार केस दर्ज नहीं करेगी. टिकैत के मुताबिक़ ओवैसी यहां किसानों को बर्बाद करेगा, बीजेपी और ओवैसी ए और बी टीम हैं. किसानों को इनकी चाल समझने की ज़रूरत है.
उधर बीजेपी ने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति कर रहे हैं. उधर टिकैत के बयान पर AIMIM भी नाराज़ है. AIMIM ने आरोप लगाया है कि टिकैत ने बीजेपी को जिताने का काम किया है.
इस पूरे मामले पर abp न्यूज़ ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात की. राकेश टिकैत ने abp न्यूज़ से कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार का कोई मेहमान बाहर से आ रहा है तो उसे कोई ना कोई नाम तो देना पड़ेगा. इसलिए चचाजान नाम ठीक है. गांव के लोगों ने ही यह नाम दिया है, इससे किसी को क्या दिक्कत होगी.
राकेश टिकैत ने ओवैसी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया और कहा कि यह बीजेपी की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव के लोग बताते हैं कि ओवैसी बीजेपी की मदद कर रहे हैं. कोई चाहे तो इसे लेकर सर्वे करवा ले.
बीजेपी के आरोप पर राकेश टिकैत ने आगे कहा, ''यहां पर तो हर कोई राजनीति कर रहा है, यहां कौन है जो राजनीति नहीं कर रहा है. जो भी वोट देता है वो राजनीति करता है. इसलिए देश में हर आदमी राजनीति करता है.''
एआईएमआईएम के बीजेपी के हिमायती होने के आरोप पर राकेश टिकैत ने कहा, ''हम चुनाव तो लड़ नहीं रहे, चुनाव तो यह दोनों एक दूसरे खिलाफ लड़ रहे हैं और एक दूसरे को फायदा पहुंचा रहे हैं. यह इनके हैदराबाद से आए सरकारी मेहमान और सरकारी चचाजान हैं. यह इन्हें फायदा पहुंचाने के लिए आ रहे हैं.''
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाले बयान के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि मैंने बयान नहीं सुना और ना ही कोई आपत्ति है. कोई किसको क्या कहता है, इससे हमें कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: Rakesh Tikait ने Owaisi को बताया BJP का 'चचा जान', कहा- वो गाली भी देंगे तो केस नहीं होगा
Exclusive: प्रयागराज में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के घर पर खड़ी है बिना नंबर प्लेट वाली कार, जारी रह सकता है ATS का ऑपरेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)