(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farm Laws Repealed: किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान- अपने-अपने डेरे संभालो, आंदोलन खत्म नहीं हो रहा
Farmers Protest: राकेश टिकैत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ अफवाह फैला रही है. किसानों के खिलाफ जो मुकदमें हैं, उन्हें कहां खत्म किया जा रहा है, जानकारी नहीं है.
Farmers Agitation: कृषि कानून रद्द किए जा चुके हैं, लेकिन अभी भी किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. आंदोलन खत्म करने की कई बार अपील की जा चुकी है लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने एक बार फिर सरकार को चैलेंज दिया है. राकेश टिकैत ने बयान जारी कर कहा है कि आंदोलन खत्म नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि फाइनल मैच की तैयारी हो रही है, अपने-अपने डेरे संभाल कर रखिए.
सरकार किसान नेताओं को बुलाने की बात कह रही है तो फिर कहां दिक्कत है. इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि राज्य सरकार को क्या प्रस्ताव भेजे गए हैं, इसकी हमें जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ अफवाह फैला रही है. किसानों के खिलाफ जो मुकदमें हैं, उन्हें कहां खत्म किया जा रहा है.
कृषि कानून रद्द किए जाने के बाद भी किसानों की डिमांड बढ़ने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा,'' हमारी कोई डिमांड नहीं है.'' उन्होंने कहा कि हमने जितनी बार भी बयान जारी किए हैं, हर बार MSP की मांग की गई है. सरकार आंदोलन के खात्मे की अफवाह फैला रही है.
आंदोलन खत्म नहीं हो रहा
आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गृह मंत्री अमित शाह की रैली है. इसमें सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. विपक्ष की तरफ से मुरादाबाद में प्रियंका गांधी की रैली है. इन रैलियों पर कटाक्ष करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि कहा गांव-गांव चिट्ठी लिखकर प्रधानों को बुलाया गया है. भीड़ को इकट्ठा किया गया है. उन्होंने कहा कि किसान शब्द सरकार के दिमाग से निकलना नहीं चाहिए. इसलिए अब यह किसानों की बातें करने लगे हैं, क्योंकि इनको लगता है कि किसान इनसे अब जवाब मांगेगा.