1. मुज़फ्फरनगर के महापंचात में किसानों का हुजूम नज़र आया. दावा है कि महापंचायत में 5 लाख किसान शामिल हुए. महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने किसानों के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी, शाह और योगी बाहरी हैं. इन्हें यूपी से खदेड़ना होगा. https://bit.ly/3n5FxMw



2. पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जबकि जंगीपुर सीट से टीएमसी ने जाकिर हुसैन और समसेरगंज से अमिरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है. इन सीटों पर 30 सितंबर को वोटिंग होगी और 3 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. https://bit.ly/3tfEmuO



3. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने समाज के खिलाफ कोई बात कही है तो मुझे इसका दुख है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नंद कुमार पर कथित तौर पर एक समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ मामल दर्ज किया है. https://bit.ly/3jJCYgP



4. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. कल शाम कोच रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने एहतियातन हेड कोच रवि शास्त्री समेत बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है. https://bit.ly/38JAMzS



5. अफगानिस्तान के पंजशीर में कब्जे को लेकर तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्सेस के बीच खूनी जंग जारी है. रेजिस्टेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि पंजशीर के उत्तर-पूर्वी प्रांत में करीब 600 तालिबानी मारे गए हैं और 1000 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों ने सरेंडर कर दिया है. रेजिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता फहीम दास्ती ने ट्वीट किया, "पंजशीर के विभिन्न जिलों में 600 तालिबानियों का सफाया कर दिया गया है." https://bit.ly/2WTPO34



IND vs ENG 4th Test: लंच तक भारत का स्कोर 329/6, Virat Kohli फिफ्टी से चूके https://bit.ly/3BYczCz



अन्य सभी छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.