नई दिल्लीः भारत में नए कृषि कानूनों का विरोध प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आंदोलन को विदेश हस्तियों रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलिफा ने भी अपना समर्थन दिया जिसके बाद बवाल मचा हुआ है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने अप्रत्याशित प्रतिक्रिया देकर सबको चौंका दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि वे इन हस्तियों को नहीं जानते हैं. टिकैत ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि ये लोग कौन हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कोई विदेशी अगर समर्थन कर रहा है तो इसमें क्या गलत है.
राकेश टिकैत से जब रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलीफा जैसे अंतरराष्ट्रीय हस्तियों/कलाकारों के समर्थन से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''कौन हैं ये विदेशी कलाकार? मुझे क्या पता... समर्थन किया होगा... मैं क्या जानूं. कोई विदेशी अगर समर्थन कर रहा है तो इसमें क्या गलत है. समर्थन ही तो कर रहा है, कुछ ले-दे थोड़े ही रहा है. हालांकि मैं खुद किसी को नहीं जानता हूं. संयुक्त किसान मोर्चा ने इनके बयान का स्वागत किया होगा, लेकिन मैं इन्हें नहीं जानता तो झूठ क्यों बोलूं.''
प्रधानमंत्री के एक फोन कॉल की दूरी वाले बयान पर राकेश टिकैत ने कहा, ''कौन सा फोन नंबर है, मुझे बता दें, उसपर बात कर लेंगे.'' इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि गाजीपुर में किसान आंदोलन के मंच से पीएम मोदी के लिए बुरी बातें कहने वालों के लिए कोई जगह नहीं हैं.
टिकैत ने लोगों से अपील करके कहा कि माहौल को खराब न करें. अगर हमको गाली ठीक नहीं लगती तो दूसरे के बारे में भी देने का हक किसी को नहीं है. टिकैत ने कहा, ''अगर यहां पर भी कोई लोग हैं और अनाप-शनाप बात करते हैं तो हमको बता दें उसको यहां से छोड़ना पड़ेगा और वह उसका व्यक्तिगत बयान होगा.''
abp न्यूज़ पर बोले राकेश टिकैत- प्रधानमंत्री अगर 'एक फोन कॉल दूर' हैं तो वो नंबर कौन सा है?
बंगाल: वित्त मंत्री की जगह आज ममता बनर्जी पेश करेंगी बजट, किसानों के लिए हो सकता है पैकेज का एलान