Raksha Bandhan Today: रक्षा बंधन आज, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Today: रक्षा बंधन का त्योहार आज है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रभाबंधन पर्व की बधाई दी है. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी. अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं. इस मौके पर पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने भी देशवासियों को शुभकानाएं दी है.
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2021
गृह मंत्री ने दी बधाई
वहीं इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ''समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.'' देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बधाई दी.
उपराष्ट्रपति ने दी बधाई
उपराष्ट्रपति ने कहा, ''रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! रक्षाबंधन भाई बहन के बीच असीम स्नेह और आदर के बंधन का उत्सव है. इस पावन अवसर पर हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें, समाज में उनके लिए एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करें.''
भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है रक्षा बंधन
बता दें कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. यह त्योहार हर साल श्रावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. बहन भाई के इस पवित्र त्योहार के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं. यह त्योहार भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन दिखाता है.
राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहन को प्यार से पैसे या तोहफा देता है, और सदैव उसकी रक्षा करने का वचन देता है. अगर रक्षाबंधन के इतिहास की बात करें तो यह त्योहार सदियों पुराना माना जाता है. इसकी शुरुआत कब हुई इस संबंधन में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है.
Raksha Bandhan 2021: आज है रक्षाबंधन, जानिए Quotes, इतिहास और इस त्योहार की महत्वपूर्ण बातें