Raksha Bandhan 2021: भाई और बहन को समर्पित रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि इस दिन महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे मुफ्त में बस की यात्रा कर सकेंगे. इस मुफ्त यात्रा सुविधा देने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें.
हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “रक्षाबंधन पर्व पर तोहफा देते हुए इस साल भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें.”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए 50 फीसदी क्षमता के साथ बसें चलाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे. बस में सफर करने वालों को फेस मास्क के साथ-साथ अन्य कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा.
रक्षाबंधन का मुहूर्त
रक्षाबंधन पर्व पर इस बार बहनें अपने भाइयों को पूरे दिन राखी बांध सकेंगी. पूर्णिमा की तिथि पंचांग के अनुसार पूर्णिमा 21 अगस्त 2021 शनिवार को शाम 6.10 बजे से आरंभ होगी, जो 22 अगस्त 2021 की शाम 05 .01 बजे तक रहेगी. इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त रहेगा.
पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी
रक्षाबंधन पर्व में शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. रक्षाबंधन में राहु काल और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन दोनों ही काल को अशुभ माना गया है. इस बार भद्रा काल का साया नहीं होने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी. पंचांग के अनुसार भद्रा काल रक्षाबंधन के अगले दिन 23 अगस्त 2021 को सुबह 5:34 बजे से सुबह 6:12 बजे तक रहेगा.
शोभन योग में राखी बांधना रहता है अच्छा
इस बार राखी के पर्व पर शोभन योग सुबह 6.15 से 10.35 बजे तक रहेगा. शोभन योग में सवा चार घंटे तक राखी बांधना श्रेष्ठ रहेगा.
राजनीति को बेदाग करने के लिए SC का बड़ा कदम, BJP-कांग्रेस समेत 8 दलों पर ठोका जुर्माना