Rakshabandhan 2022: कोरोना काल के बाद इस साल हर त्योहार को लोग पूरे धूमधाम से मना रहे हैं. उन्हीं में से जैसे-जैसे रक्षाबंधन का त्योहार (Rakshabandhan) नजदीक आ रहा है, राखियों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. कोई अपने भाई के लिए दूर-दराज से राखी भेज रहा है तो कोई बहन अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी तलाश कर रही है. राखी की दुकानों पर जमकर खरीदारी हो रही है. ऐसे ही गुजरात (Gujarat) में सूरत (Surat)की एक दुकान में राखियों में से एक राखी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसकी वजह है राखी की कीमत(Expensive Rakhi). दिखने में खूबसूरत इस एक राखी की कीमत है-पांच लाख रुपये.
सबका मन मोह रहीं सोने-चांदी, हीरे-रत्न से जड़ी राखियां
सूरत की इस दुकान में देश की सबसे महंगी राखी तैयार की गई है. इस दुकान में धागे से बनी राखियों से लेकर सोने, चांदी, प्लेटिनम से बनी राखियों से लेकर हीरे जड़ित सभी तरह की राखियां मिल रही हैं और लोग इन राखियों की खूबसूरती और डिजाइन्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इसी दुकान में एक राखी है जो अबतक की सबसे महंगी है लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस राखी की कीमत 5 लाख रुपये है. राखी की कीमत सुनकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है. पहले तो रक्षाबंधन के त्योहार पर केवल बहनें ही अपने भाइयों की कलाई पर रेशम के धागे से बनी राखी बांधती थीं, हालांकि यह चलन अभी भी ग्रामीण इलाकों में खत्म नहीं हुआ है. लेकिन शहरी इलाकों में बदलते वक्त ने राखियों की परिभाषा ही बदल दी है.
ज्वैलरी शॉप के मालिक ने बताया-राखी नहीं, आभूषण है
रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए गुजरात के सूरत में देश की सबसे महंगी राखी तैयार की गई है. ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक भाई चोकसी ने एएनआई को बताया, "हमारे द्वारा तैयार की गई राखियों को रक्षाबंधन के बाद आभूषण के रूप में भी पहना जा सकता है. हम हर साल इस पवित्र त्योहार को नए तरीके से मनाने की कोशिश करते हैं."
एक स्थानीय ग्राहक सिमरन सिंह ने बताया, 'सूरत के इस ज्वैलरी के शोरूम में सोने, चांदी और प्लेटिनम से तरह-तरह की राखियां बनाई गई हैं. इस शोरूम में रक्षाबंधन के त्योहार के लिए 400 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राखियां तैयार की गई हैं और सब की सब बेहतरीन हैं."
बदलते जा रहे हैं त्योहारों के मायने
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. रक्षाबंधन के दिन एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपने भाई से रक्षा का वचन लेती है और फिर बदले में भाई वचन देकर कुछ उपहार देता है. लेकिन इस राखी को बांधने के बाद बहन की तरफ से भाई को बड़ा उपहार दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: