नई दिल्लीः देश भर में आज भाई बहनों के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आज मनाया गया. आज रक्षाबंधन के दिन बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दिखाता है. पौराणिक परंपरा के अनुसार राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करते हैं तो वहीं भाई उनकी रक्षा का वादा करते हैं.
यह पर्व हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. आज 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व भी बहुत धूमधाम से मनाया गया. देश के अलग-अलग हिस्सों में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस काफी उत्साह के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाई के घर जाकर या भाइयों ने अपनी बहनों के घर जाकर इस त्योहार को मनाया. बाजार में मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई.
रक्षाबंधन के मौके पर छोटे बच्चों और महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी. इसके अलावा विभिन्न राजनेताओं, अभिनेता-अभिनेत्रियों ने इस पावन पर्व को अपने भाईयों या बहनों के साथ मिलकर मनाया.
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को तोहफा देते हुए बस सर्विस फ्री करने का एलान किया. 29 अक्टूबर से दिल्ली की बसों में यात्रा करने के लिए महिलाओं को कोई किराया नहीं देना होगा. अरविंद केजरीवाल का यह फैसला डीटीसी की सभी बसों पर लागू होगा.
PM मोदी ने किया सीडीएस का ऐलान, जानें क्या है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के कहा- अनुच्छेद-371 एच में बदलाव नहीं होगा
पाकिस्तान की तरफदारी में चीन की चालबाजी, कश्मीर पर UN सुरक्षा परिषद में चर्चा की मांग की