नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य ने आज देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति कोविंद ने इस मौके पर ट्वीट किया, ‘‘रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को बधाई. इस पर्व का उल्लास हमारे बीच भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए और हमें ऐसा समाज बनाने की प्रेरणा दे जहां महिलाएं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा और गरिमा का हमेशा सम्मान किया जाता हो.’’





उपराष्ट्रपति नायडू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. विदेश मंत्री सुरक्षा स्वराज ने इस मौके पर नायडू के घर जाकर उन्हें राखी बांधी. प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया, "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई." प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि यह त्यौहार बहन और भाई के आपसी प्रेम और विश्वास का प्रतीक है जो सदियों से सामाजिक सौहार्द का भी एक बड़ा उदाहरण रहा है.





आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में अनेक ऐसी कहानियां हैं, जिनमें एक रक्षा सूत्र ने दो अलग-अलग राज्यों या धर्मों से जुड़े लोगों को विश्वास की डोर से जोड़ दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने आज रक्षाबंधन के मौके पर ट्विटर पर खेल और मीडिया जगत की हस्तियों समेत 55 महिलाओं को फॉलो किया.


इन महिलाओं में बैडमिंटन युगल खिलाड़ी अश्विनी पोन्नप्पा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और कर्मन कौर थंडी, धावक पीटी उषा, पूर्व मिस इंडिया और बाल अधिकार कार्यकर्ता स्वरूप,पत्रकार रोमाना इसार खान, श्वेता सिंह, पद्मजा जोशी, शीला भट्ट और शालिनी सिंह शामिल हैं. उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में रक्षा बंधन के अवसर पर राजधानी वाटिका स्थित एक वृक्ष को राखी बांधी.


राजधानी वाटिका में आयोजित बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह में शामिल हुये नीतीश ने रक्षाबंधन के दिन लोगों से आह्वान किया कि एक नई परम्परा शुरू हुई है जिसमें सभी वृक्ष को रक्षा सूत्र से बांधें. मुख्यमंत्री ने बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर राजधानी वाटिका में वृक्षारोपण भी किया.


हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने रक्षाबंधन के मौके पर राजभवन परिसर में पौधारोपण किया. इस मौके पर कई लड़कियों और महिलाओं ने नये राज्यपाल की कलाई पर राखी बांधी.


राजस्थान में भी भाई-बहनों के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राज्य की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्री राजेन्द्र राठौड़, यूनुस खान, अरूण चतुर्वेदी, विधायक अशोक परनामी, संसदीय सचिव ओम प्रकाश हुडला सहित अन्य को राखी बांधी. राजे ने मुख्यमंत्री निवास पर उनकी सुरक्षा में तैनात आरएसी कमांडो को भी राखी बांधी.


वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को रक्षा बंधन की बधाई दी. बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ' मेरे सभी भाइयों और बहनों को रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई. रवींद्रनाथ नाथ टैगोर के आदर्शों से प्रेरित होकर हम इस दिन को बांग्ला में ‘संस्कृति दिवस’ के रूप में बनाते हैं.'


बालीवुड कलाकारों के बीच भी रक्षाबंधन की धूम रही. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम कलाकारों ने इस मौके पर अपने भाई बहनों और प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं.