राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने किया जन्मभूमि और कार्यशाला का निरीक्षण
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के गठन का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. आज न्यास के सदस्यों ने अयोध्या का दौरा किया.
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण का काम आगे बढ़ाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास में गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. आज न्यास के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन करने के साथ साथ राम जन्मभूमि परिक्षेत्र में परिसर का मुआयना किया. इसके अलावा नृपेंद्र मिश्रा ने विश्व हिंदू परिषद की कार्यशाला में दौरा कर तराशे गए पत्थरों का जायज़ा लिया. नृपेंद्र मिश्रा के साथ न्यास के महामंत्री चंपत राय, न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल और विमलेंद्र मोहन मिश्रा, पदेन सदस्य ज़िलाधिकारी अनुज झा भी मौजूद रहे.
जन्मभूमि परिसर में हो रहा साफ सफाई का काम रामजन्मभूमि परिक्षेत्र में कोर्ट के फ़ैसले से पहले कोई निर्माण कार्य करने की मनाही थी. लेकिन जबसे सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फ़ैसला दिया है, अधिग्रहित क्षेत्र में निर्माण की शुरुआती प्रक्रिया शुरू हो गई है. फ़िलहाल मंदिर निर्माण के लिए शिलापूजन कब होगा यह तय नहीं है लेकिन निर्माण की तैयारियां शुरू हो रही हैं.
निर्माण के वक़्त रामलला को स्थापित करने के लिए एक अस्थायी शेड बनेगा, जिसके लिए परिसर में साफ़ सफाई का काम शुरू हो गया है. आज परिसर में न्यास के सदस्यों ने अधिकारियों के साथ स्थिति का मुआयना किया. न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि फिलहाल निरीक्षण का काम चल रहा है.
सदस्य फ़िलहाल वस्तु स्थिति को समझने के लिए राम जन्मभूमि और कार्यशाला गए. परीक्षण के बाद आपस में चर्चा करके अगली बैठक की तारीख़ तय की जाएगी ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके. उन्होंने साफ़ किया कि रामनवमी में शिलापूजन होने की कोई गुंजाइश नहीं है.
विहिप की कार्यशाला में पत्थरों का निरीक्षण किया गया विश्व हिंदू परिषद की कार्यशाला वह जगह है जहां 1990 से पत्थर तराशने का काम चल रहा है. विहिप के मुताबिक़ प्रस्तावित मॉडल के लिए 65 फ़ीसदी पत्थर तराशने का काम पूरा किया जा चुका है. बाक़ी काम मंदिर निर्माण के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.
ऐसे में न्यास के सदस्यों ने आज विहिप की कार्यशाला का निरीक्षण कर तराशे गए पत्थरों के बारे में जानकारी हासिल की. विहिप नेता और न्यास के महामंत्री चंपत राय ने नृपेंद्र मिश्रा को पत्थरों के बारे में जानकारी दी.
जल्द हो सकती है न्यास की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक दिल्ली में हो चुकी है. पहली बैठक में राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को तीर्थ क्षेत्र न्यास का अध्यक्ष चुना गया. ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द न्यास की दूसरी बैठक होगी, जिसमें शिलापूजन की तारीख़ तय करने के साथ साथ आगे की कार्य योजना पर मंत्रणा होगी. न्यास के सदस्यों समेत सरकार का भी मत है कि जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो.
PM मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी, कहा- इससे रोजगार के नए अवसर आएंगे