Bihar News: बिहार में दो विधानसभा सीटों के लिए कल होने वाले उप-चुनाव के पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने लालू यादव की चुनावी रैली के बहाने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. राम कृपाल यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है और इसलिए अपने बीमार पिता को राजनीतिक रैली में उतारना पड़ा.
राम कृपाल यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि लालू यादव अस्वस्थ हैं और ऐसे में उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए. लालू के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए राम कृपाल यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को ये आभास हो गया है कि दोनों सीटों का उपचुनाव आरजेडी हारने जा रही है.
राम कृपाल यादव का बयान तेजस्वी यादव के उन आरोपों के बाद आया है जिसमें उन्होंने एनडीए पर वोटरों को लुभाने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने पटना में एक वीडियो दिखाकर आरोप लगाया कि वोटरों को लुभाने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री साड़ियां और पैसे बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- सभी विधायकों के टिकट काट लेगी तो भी जीत नहीं पाएगी BJP