Ram Mandir Opening: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से न सिर्फ आम लोगों में उत्साह का माहौल है बल्कि, धार्मिक गुरू भी खुश हैं. इस बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि आज का दिन अद्भुत है.


प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभद्राचार्य ने मीडिया से कहा, "मैंने उनकी (पीएम मोदी) खुशी और सफलता की कामना की. वह (पीएम मोदी) 350 से अधिक सीटों के साथ 2024 (लोकसभा) चुनाव जीतेंगे." इस दौरान वह भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि आज मेरी वही स्थिति है, जो भगवान राम के वनवास से लौटने के बाद गुरू वशिष्ठ की थी. इससे ज्यादा में क्या कहूं. यह एक अद्भुत दिन है.


साधु-संतो में उत्साह का माहौल
सोमवार (22 जनवरी) को पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी अनुष्ठान पूरे किए. समारोह के दौरान वहां मौजूद साधु-संतों और भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. इस मौके पर गर्भगृह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे. 


'आज देश दिवाली मना रहा है'
समारोह के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा कि  हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. आज हमारे राम आ गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है. आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है. पूरा देश आज दीवाली मना रहा है.  



पीएम मोदी विपक्ष पर साधा निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और उनका का नाम लिए बिना कहा कि एक समय था जब कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. वे लोग भारत के सामाजिक भाव को नहीं समझ सके. रामलला के इस मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है.


यह भी पढ़ें- 'राम विवाद नहीं, समाधान हैं', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम मोदी, सुप्रीम कोर्ट और संविधान का किया जिक्र