'अलौकिक क्षण भाव विभोर करने वाला...', रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले कहा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!
अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम! https://t.co/GAuJXuB63A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
पीएम मोदी सुबह करीब 10.45 बजे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे. यहां से पीएम मोदी राम मंदिर पहुंचे. यहां वे राम मंदिर में पीतांबर वस्त्र धारण कर पहुंचे. उन्होने धोती और कुर्ता पहना. साथ ही गले में सफेद रंग का पटका भी डाला. पीएम मोदी प्रभु श्रीराम के लिए चांदी का छत्र लेकर पहुंचे, जिसे उन्होंने पुजारी को सौंपा. पीएम मोदी के अलावा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुए.
PM @narendramodi ji reaches for #PranPratishthaRamMandir pic.twitter.com/f81oQAkLlS
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 22, 2024
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बीच अयोध्या में दिनभर चलेंगे कार्यक्रम
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अयोध्या के चिन्हित 100 जगहों पर सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकलेगी. प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों के 1500 कलाकार एवं संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों के 200 कलाकारों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
- शाम 6 से 7 बजे तक रामलीला की प्रस्तुति रामकथा पार्क में होगी.
- शाम 6.30 से 7 बजे तक सरयू आरती राम की पैड़ी पर होगी.
- शाम 7 से 7.30 बजे तक प्रोजेक्शन शो राम की पैड़ी पर होगा.
- शाम 7 से 8 बजे तक राम गायन वाटेकर सिस्टर्स द्वारा रामकथा पार्क में होगी.
- शाम 7 से 8 बजे तक भजन संध्या शर्मा बंधु द्वारा तुलसी उद्यान में होगी.
- शाम 7.30 से 7.45 बजे तक लेजर शो राम की पैड़ी पर होगा.
- शाम 7.45 से 7.55 बजे तक इको फ्रेंडली आतिशबाजी राम की पैड़ी पर होगी.