अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की सोमवार (22-01-2024) को करीब साढ़े बारह बजे (12.29 बजे) प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित अनुष्ठान में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और भगवान राम की मूर्ति को दंडवत प्रणाम किया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने 11 का अपना व्रत भी तोड़ा. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पीएम मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत,यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मौजूद रहे. 


पीएम मोदी करीब 11.30 बजे राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी का अतिथियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम को रामनामी पटका पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने इस दौरान सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और सफेद रंग का पटका पहना. पीएम मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया. इस दौरान पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे. गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया. इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर पर पुष्प वर्षा की. 


 कुछ तो कमी थी जो इतनी सदियों तक मंदिर न बन पाया, आज कमी पूरी हुई- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले PM मोदी


प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम! अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, चिरंजीवी, रामचरन, जैकी श्रॉप, आयुष्मान खुराना, पवन कल्याण, रणबीर कपूर, कंगना रनौत, नीता अंबानी, अनिल अंबानी समेत तमाम मेहमान शामिल हुए. इस समारोह में 7000 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद इमोशनल हुईं उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा, यूं गले लग दी एक-दूसरे को बधाई


सीएम योगी बोले-  मन भावुक है 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी ने समारोह को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा, प्रभु रामलला के नव्य दिव्य और भव्य मंदिर में विराजने की आप सबको बधाई. मन भावुक और भाव विभोर है. आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. भारत का हर नगर राम मय है. सभी राम राम जप रहें हैं. पूरा राष्ट्र राममय है. ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं. आखिर भारत को इसी दिन की प्रतीक्षा थी. दर्जनों पीढियां धरा धाम से साकेत धाम में विलीन हो गईं. शायद यह पहली बार हो रहा है कि किसी देश की बहुसंख्यक वर्ग ने अपने आराध्य देव का मंदिर बनाने के लिए इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो. प्रधानमंत्री जी का आभार और अभिनंदन. हमारे प्रभु की अलोकिक छवि है. धन्य है वह शिल्पी जिसनें मन में बसे श्रीराम की छवि को मूर्त रूप दिया है .

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का संकल्प लिया था


आज के आनंद का वर्णन शब्दों में नहीं हो सकता- मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज के आनंद का वर्णन शब्दों में नहीं हो सकता है. उन्होंने पीएम मोदी को तपस्वी की उपाधि दी. उन्होंने कहा कि रामलला के साथ भारत का स्व लौटकर आया है. आज 500 वर्षों बाद राम लला यहां लौटे हैं और जिनके प्रयासों से हम आज का यह स्वर्ण दिन देख रहे हैं उन्हें हम कोटि-कोटि नमन करते हैं. इस युग में राम लला के यहां वापस आने का इतिहास जो कोई भी श्रवण करेगा उसके सारे दुख-दर्द मिट जाएंगे, इतना इस इतिहास में सामर्थ्य है.


अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे, हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. ये क्षण आलौकिक है, ये पल पवित्रतम है. 


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ''सियावर रामचंद्र की जय... आज हमारे राम आ गए हैं. 22 जनवरी 2024 का ये सूरज एक नई आभा लेकर आया है.' उन्होंने कहा कि बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन कंठ अवरुद्ध है. उन्होंने कहा कि यह क्षण अलौकिक और पवित्र है. सदियों की तपस्या के बाद राम लौटे हैं. प्रभु राम से क्षमा याचना भी करता हूं. आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे. ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं.''