Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और रामलला भक्तों को दर्शन देने के लिए तैयार हैं. इससे पहले पूरे विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस पूजा पाठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल हुए.


राम मंदिर के गर्भ गृह को पर्दे से ढककर रखा गया था. जब पीएम मोदी ने गर्भगृह में प्रवेश किया तब इन पर्दों को हटाया गया. उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा की विधि शुरू हुई. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!


चांदी का छत्र लेकर मंदिर में किया प्रवेश


इससे पहले पीएम मोदी अपने हाथों में भगवान राम के लिए चांदी छत्र लेकर मंदिर में प्रवेश किया, जहां पर पुजारियों के साथ-साथ सीएम योगी, मोहन भागवत और आनंदी बेन पटेल उनका इंतजार कर रहे थे. इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में जाने से पहले एक पूजा संपन्न हुई. दरअसल रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी मुख्य यजमान थे.






पुजारियों को दी दक्षिणा


इस पूजा विधि के संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने गर्भगृह में प्रवेश किया जहां पर उन्होंने लगभग आधे घंटे तक पूजा की और भगवान राम के चरणों में पुष्पों के साथ-साथ कुछ उपहार भी रखे. इसके बाद उन्होंने आरती की. आरती संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने पुजारियों को दक्षिणा भी दी और बुजुर्ग संतों से आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आए. साथ ही पुजारियों की तरफ से भी पीएम मोदी का सम्मान किया गया. इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत साथ रहे.    



ये भी पढ़ें: तारीख 22 जनवरी, समय 12.29 और जगह अयोध्या... छत्र के साथ एंट्री, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दंडवत दिखे मोदी, जानें एक-एक डिटेल