नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही है तो वहीं लग रहा है कि एक ओर राज्य की सत्ता कांग्रेस के हाथ से जाने वाली है. बीजेपी की इस शुरुआती बढ़त पर पूर्वोत्तर में प्रभारी राम माधव ने अपने पक्ष में नतीजे रहने का दावा किया है.


राम माधव ने कहा, ''त्रिपुरा में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. हमारे लिए खुशी की बात नागालैंड में भी हमारा गठबंधन अच्छा कर रहा है. मेघालय के नतीजों से साफ है कि कांग्रेस पिछड़ रही है. पूर्वोत्तर के नतीजे हमारे लिए, राज्यों के लिए और देश के लिए अच्छे ही रहेंगे.''


चुनावों को मुश्किल बताते हुए राम माधव का कहना है, ''ये चुनाव काफी मुश्किल रहे. हम देखेंगे कि नतीजे क्या रहते हैं. हमे लगता है कि हम पर्याप्त नंबर लेकर त्रिपुरा में सरकार बनाने जा रहे हैं.''


वैसे त्रिपुरा चुनाव के शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.



Assembly Election 2018 LIVE: त्रिपुरा में बीजेपी-लेफ्ट के बीच टाई, नागालैंड में BJP बना सकती है सरकार



त्रिपुरा: सीपीएम से बीजेपी की टक्कर, जानें क्या है दोनों पार्टियों के लिए हार जीत के मायने?

मेघालय: कांग्रेस की लड़ाई बीजेपी-एनपीपी से, जानें यहां- इन पार्टियों की हार जीत के मायने क्या हैं