श्रीनगर: बीजेपी नेता राम माधव ने जम्मू कश्मीर के नजरबंद नेताओं पर बड़ा हमला बोला है. राम माधव ने कहा कि नजरबंद कुछ नेता लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि वह हथियार उठाएं और बलिदान दें. राम माधव ने श्रीनगर के टैगोर हॉल में बीजेपी समर्थकों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. 5 अगस्त के बाद से अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पहली बार किसी भाजपा नेता ने कश्मीर में जनसभा को संबोधित किया.
पाकिस्तान की नई साजिश, कश्मीर में हमले के लिए अफगानी मूल के आतंकियों को भेजने की कर रहा है
उन्होंने कहा, "मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसे नेताओं को कहें कि पहले वे अपना बलिदान दें और फिर अन्य लोगों को ऐसा करने के लिए कहें." माधव ने आगे कहा, "ऐसी राजनीति नहीं चल सकती है. नया प्रशासन 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ ही चलेगा. यही मोदी सरकार का सिद्धांत है." उन्होंने कहा कि यदि 200-300 लोगों को नजरबंद रखने से शांति मिलती है, तो उन्हें वहां कुछ और देर के लिए रहने दें.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- कश्मीर जाना है तो मुझे बताएं, मैं इंतजाम करूंगा
माधव ने कहा, "हम विकास और शांति के रास्ते पर चलेंगे और यदि ऐसा करने के लिए 200-300 लोगों को भी नजरबंद रखना पड़ा तो हम रखेंगे." उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है, अब वह नाम मात्र की रह गई हैं. उन्होंने कहा कि अब जम्मू एवं कश्मीर के लिए केवल दो रास्ते हैं- शांति और विकास.
माधव ने कहा, "और इसमें जो कोई भी बाधा बनेगा उसके साथ दृढ़ता से निपटा जाएगा. भारत में ऐसे लोगों के लिए कई जेल हैं." उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 को रद्द करने की बात पहले कांग्रेस ने ही कि थी. माधव ने कहा कि नेहरू ने खुद कहा था कि अनुच्छेद 370 समय के साथ धीरे-धीरे घिस जाएगा, लेकिन अब इसे भावना के रूप में संदर्भित किया जा रहा है. भाजपा महासचिव ने कहा, "दोस्तो, लोगों की भावना से बड़ी कोई भावना नहीं है."