(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir: 'राम मंदिर बनकर तैयार होगा तो केजरीवाल को दोबारा आएगा नानी जी का सपना', स्मृति ईरानी का AAP पर पलटवार
Ram Mandir Ayodhya: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार (18 जून) को दिल्ली में एक सभा को संबोधित कर रही थीं.
Central Minister Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार (18 जून) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवार पर राम मंदिर को लेकर निशाना साधा. ईरानी ने कहा कि जब राम मंदिर जग को समर्पित किया जाएगा तो केजरीवाल को दोबारा नानी जी का सपना आएगा.
दरअसल, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री ईरानी रविवार को दिल्ली में एक सभा को संबोधित कर रही थीं. इस सभा का आयोजन पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में किया गया, जिसमें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद प्रवेश साहिब सिंह और अन्य नेता मौजूद थे.
पानी-बिजली ना मिलने का आरोप
अमेठी से लोकसभा सांसद ईरानी ने आगे सीएम केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि राम राज की स्थापना बीजेपी ने की है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री पर धिक्कार है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में लोगों को ना पानी मिलता है और ना ही बिजली. वहीं, स्मृति ईरानी ने आगे कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कहा था कोई चाय वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है, लेकीन भारत की जानता ने कांग्रेस का ये घमंड चकनाचूर कर दिया.
सीएम विज्ञापन देकर हल्ला कर रहे हैं- प्रवेश वर्मा
इस कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब वर्मा ने कहा, "सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, वो केवल 550 करोड़ का विज्ञापन देकर हल्ला कर रहे हैं. केजरीवाल केवल अपने लिए करते हैं, उन्होंने साढ़े 4 करोड़ का अपने घर में टॉयलेट सीट लगवा लिया, कोई बीमार होता है तो केजरीवाल के बनाए अस्पताल में नहीं जाता. किसी के घर में साफ पानी नहीं आता, मगर सबके घर पर बिजली बिल आ जाता है.
कर्त्तव्य पथ को देखने रोजाना 60-70 हजार लोग आते हैं- सचदेवा
वहीं, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली में कर्त्तव्य पथ को देखने रोजाना 60-70 हजार लोग आते हैं, इसको प्रधानमंत्री ने बनवाया है. सीएम केजरीवाल अपने घर में 8 लाख का पर्दा लगवाते हैं, उनके घर में 15 बाथरूम हैं. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने शराब घोटाला किया और अपने लिए 52 करोड़ का महल बनवाया.