Ram Mandir Inauguration: ‘यह नए भारत का चेहरा, सबसे बड़ा धर्म मानवता... हमारे लिए राष्ट्र पहले’, रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर बोले AIIO चीफ उमेर अहमद इलियासी
Ram Mandir Pran Pratistha: इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा, 'हम सबको मिलकर भारत को मजबूत करना है. जिस तरह पीएम मोदी पूरी दुनिया में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं, उसी तरह हम भी मिलकर भारत को आगे ले जाएं.'
![Ram Mandir Inauguration: ‘यह नए भारत का चेहरा, सबसे बड़ा धर्म मानवता... हमारे लिए राष्ट्र पहले’, रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर बोले AIIO चीफ उमेर अहमद इलियासी Ram Mandir Ayodhya Inauguration All India Imam Organization chief Dr. Imam Umer Ahmed Ilyasi on Ramlala Pran Pratistha Ram Mandir Inauguration: ‘यह नए भारत का चेहरा, सबसे बड़ा धर्म मानवता... हमारे लिए राष्ट्र पहले’, रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर बोले AIIO चीफ उमेर अहमद इलियासी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/5611c8714093c2d4b838b7a85bfb4e6b1705999915866858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Latest News: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया दी है. डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने सोमवार (22 जनवरी) को कहा कि, “यह नए भारत का चेहरा है. हमारा सबसे बड़ा धर्म मानवता है. हमारे लिए राष्ट्र पहले है.”
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “हमारी इबादत करने के तरीके जरूर अलग हो सकते हैं, पूजा पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन सबसे हमारे लिए सबसे बड़ा धर्म मानवता का है. हम सब भारतीय हैं. यहां रहते हैं तो चाहिए कि भारत को मजबूत करें. बहुत रंजिशें हुईं, बहुत लोग मारे गए, बहुत राजनीति हुई. अब हम सबको मिलकर भारत को मजबूत करना है. जिस तरह मोदी जी पूरी दुनिया में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं, उसी तरह हम भी मिलकर भारत को आगे ले जाएं, हम अखंड भारत बनें उसकी दिशा में बढ़ें. मोहब्बत का यही पैगाम लेकर आया हूं.”
मोहन भागवत को बता चुके हैं 'राष्ट्र पिता'
डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ कर चुके हैं. इलियासी ने सितंबर 2022 में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद उन्हें 'राष्ट्र पिता' तक कहा था.
#WATCH | "This is the face of new India. Our biggest religion is humanity. For us, the nation is first," says Dr. Imam Umer Ahmed Ilyasi, Chief Imam, All India Imam Organization at Ayodhya Ram Temple 'Pran Pratishtha' ceremony. pic.twitter.com/IRYRW5YgAu
— ANI (@ANI) January 22, 2024
क्या है ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन?
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन भारत में 3 लाख मस्जिदों के पांच लाख इमामों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है. यह भारत के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन होने का भी दावा करता है. वहीं, इलियासी की सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ अच्छे संबंध बताए जाते हैं. वह कई बार पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर चुके हैं. इसके अलावा इलियासी हिंदुओं के धर्मगुरु से भी मिलते रहते हैं. वह जगदीश वासुदेव (सद्गुरु) और श्री श्री रविशंकर जैसे आध्यात्मिक गुरुओं के साथ बैठक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)