Ram Mandir Ayodhya Latest News: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 जनवरी) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम से पहले मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और इस मंदिर की डिजाइन और भव्यता हर किसी को लुभा रही है जिससे अयोध्या को नई पहचान मिलती दिखी.


सरल भाषा में कहें तो राम मंदिर ने एक तरह से अयोध्या की किस्मत पलटी है. वहां लगातार कई बड़े प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है, जबकि कई बड़ी कंपनियां और बड़े बिल्डर भी लोगों से जमीन खरीदने की जुगत में हैं. आइए, जानते हैं अयोध्या के कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स के बारे में जिनकी एंट्री मंदिर की वजह से हुई है:


1. एयरपोर्ट


राम मंदिर की वजह से अयोध्या को जो सबसे बड़ा गिफ्ट मिला है, वह एयरपोर्ट है. अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरोपर्ट अयोध्या धाम है जिसे बनाने में करीब 350 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस एयरपोर्ट को बनने में करीब 9 साल लगे. एयरपोर्ट की अधिकतम यात्री क्षमता 300 है. इसकी पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हुई थी. एयरपोर्ट टर्मिनल का कुल क्षेत्रफल 6259 वर्ग मीटर है. वहां 2200 मीटर का रनवे तैयार किया गया है. हर घंटे दो-तीन फ्लाइट्स उतरेंगी और वहां की एयरस्ट्रिप पर बोइंग 737, एयरबस 310 और एयरबस 320 जैसे विमानों को भी सुरक्षित लैंड कराया जा सकेगा.


2. रेलवे स्टेशन


अयोध्या में राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा भीड़ रेलवे के जरिए पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में यहां पुराने रेलवे स्टेशन को भी पूरी तरह से बदला गया. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का प्रथम फेज का काम पूरा हो चुका है. पहले चरण के काम में करीब 240 करोड़ रुपये खर्च हुए. अब दूसरे चरण का काम चल रहा है. अभी तक इस रेलवे स्टेशन पर 480 करोड़ रुपये खर्च हुए. स्टेशन का ब्यूटिफिकेशन राम मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है. यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधा देने का दावा किया जा रहा है.


3. सड़कों पर काम


अयोध्या में मंदिर बनने के बाद यहां वाहनों का भी लोड बढ़ने वाला है. ऐसे में मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को संघर्ष न करना पड़े इसके लिए राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ और धर्म पथ का ब्यूटिफिकेशन किया जा रहा है. नयाघाट से सहादतगंज तक जाने वाली सड़क जिसे 'रामपथ' कहा जा रहा है. वह 13 किलोमीटर लंबी है. पहले यह दो लेन की थी लेकिन अब इसे चार लेन का किया गया है. डिवाइडर को सुंदर बनाया जा रहा है. रोड किनारे दुकानों को एक ही रंग में रंगा जा रहा है. इसके अलावा राम मंदिर के मुख्य प्रवेश मार्ग (श्रीराम जन्मभूमि पथ) पर भी काम चल रहा है. 90 फीट चौड़ी इस सड़क पर लाइटिंग और केनोपी बनाने का काम हो रहा है.


4. बड़े होटल


राम मंदिर बनने के बाद अब अयोध्या में ताज जैसी बड़ी कंपनियां फाइव स्टार होटल खोलने की तैयारी में हैं. वहां ताज ग्रुप तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण कराएगा. इसमें 100 रूम्स वाले अपस्केल विवांता और 120 कमरों वाले लीन लक्स जिंजर होटल साल 2027 तक खोलने की तैयारी है. इसके अलावा कई और कंपनियां भी यहां बड़े होटल खोलने की तैयारी में हैं.


ये भी पढ़ें


Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं विराट कोहली? एयरपोर्ट पर दिखे कुंबले