Ram Mandir Inauguration: विघ्नेश्वर के पूर्व, विशिष्ठ के उत्तर और लोमेश के पश्चिम ...स्कंद पुराण के मुताबिक कहां हुआ था भगवान राम का जन्म
Ram Mandir Pran Pratistha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12:05 बजे से प्राण प्रतिष्ठा पूजा की शुरुआत होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हिस्सा लेने वाले हैं.
Ram Mandir Ayodhya Latest News: राम मंदिर को लेकर लोगों का 500 साल का इंतजार खत्म होने वाला है. अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है और सोमवार (21 जनवरी) को इसका उद्घाटन भी हो जाएगा. उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस मंदिर का रास्ता काफी लंबी कानूनी कार्रवाई के बाद निकला है.
9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने जब राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर 1045 पन्ने का ऐतिहासिक फैसला दिया था, तब उसमें कई धार्मिक किताबों और दस्तावेजों का जिक्र किया गया था.
इस तरह हुआ साबित
सुनवाई के दौरान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था इसे साबित करने के लिए वाल्मीकि रचित 'रामायण' (जो ईसा पूर्व लिखा गया था) और 'स्कंद पुराण के वैष्णव खंड' के अयोध्या महात्म्य का साक्ष्य दिया गया था. आठवीं सदी में लिखे गए स्कंद पुराण में राम के जन्म की सही जगह के बारे में बताया गया है. इस पुराण के अयोध्या महात्म्य में राम के जन्म के एकदम सही जगह के बारे में बताया गया है. इसकी मानें तो राम का जन्मस्थान विघ्नेश्वर के पूर्व, विशिष्ठ के उत्तर और लोमेश के पश्चिम में है.
सभी तैयारियां पूरी, अयोध्या में कड़ा पहरा
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम मंदिर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए पूरे अयोध्या को छावनी में बदल दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. एटीएस कमांडो, एनडीआरएफ, पीएसी और निजी सुरक्षा एजेंसी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है.
कब होगी प्राण प्रतिष्ठा
सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 10:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. इसके बाद वह 10:55 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है. दोपहर 12:05 बजे से प्राण प्रतिष्ठा पूजा की शुरुआत होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हिस्सा लेने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:55 बजे तक चलने वाली है. जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा-अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा, तो पीएम वहां से रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें