अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन पांच अगस्त को होना तय है. भूमिपूजन में शामिल होने के लिए बड़े-बड़े लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम मंदिर आंदोलन में पुरजोर तरीके से शामिल रहने वाली साध्वी ऋतंभरा भी अयोध्या पहुंच रही हैं. अयोध्या पहुंचने से पहले साध्वी ऋतंभरा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. आडवाणी-जोशी को ना बुलाए जाने की खबर पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि बिना बुनियाद के शिखर चमका नहीं करते. उनके बिना भूमिपूजन कैसे होगा, उन्हें वहां होना ही चाहिए.


साध्वी ऋतंभरा ने कहा, 'हमें इसकी कोई खबर नहीं है. मुझे ऐसा संभव नहीं लग रहा है, क्योंकि आडवाणी और जोशी जी के बिना कैसे बात बनेगी. ये लोग तो राम मंदिर आंदोलन के बुनियाद रहे हैं और बिना बुनियाद के शिखर कभी चमका नहीं करते हैं. बुनियाद के बल पर ही शिखर चमकता है. उन्हें निमंत्रण दिया गया है या नहीं, लेकिन उनके न आने की वजह उनका स्वास्थ्य या आयु हो सकती है. '


क्या किसी आरोपित व्यक्ति को भूमिपूजन में बुलाना सही?
साध्वी ऋतंभरा पर कई मुकदमे चल रहे हैं. उनपर लोगों को भड़काने, आपराधिक साजिश, राजद्रोह जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में ऋतंभरा से एबीपी ने पूछा कि क्या आरोपित व्यक्ति को भूमिपूजन में बुलाना सही है. इसपर उन्होंने कहा, मैं इतनी बड़ी आतंकवादी नहीं हूं. हां न्यायालय में ये मामले लंबित है, लेकिन इसका भी जल्द फैसला आ जाएगा, निर्णय हो जाएगा. सत्य की जीत ही है. मेरा अयोध्या जाना कोई अपराध नहीं है. अगर मुझे न भी बुलाया जाता, तो भी कोई बात नहीं. मैं अपने मन की अयोध्या में जीती हूं.


6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, बाबरी मस्जिद का गिरना भगवान द्वारा निश्चित की गई व्यवस्था थी, क्योंकि पांच अगस्त को भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का शिलान्यास होना था. ये किसी राजनीतिक पार्टी की योजना नहीं थी. ये मेरे राम लला की योजना है, जो अब संपन्न हो रही है. मैं खुद को अपराधी नहीं मानती हूं.


ये भी पढ़ें-
Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: अयोध्या पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, शाम तक सीएम योगी भी पहुंचेंगे