अयोध्याः अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा. पूरा देश आज इस पूजन का साक्षी बनेगा. ये भूमि पूजन आम मंदिरों के भूमि पूजन से काफी अलग है. माना जाता है कि भगवान राम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था. इसलिए भूमि पूजन भी इसी के अनुसार रखा गया है. जानिए कैसे होगा राम मंदिर का भूमि पूजन.


अभिजीत मुहूर्त में पूजन


राममंदिर भूमि पूजन का समय अभिजीत मुहूर्त रखा गया है. इसके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी निर्धारित समय दोपहर 12.15 बजे पवित्र अभिजीत मुहूर्त में आधारशिला रखेंगे. इसमें नौ ईंटों का प्रयोग किया जाएगा, जो चार दिशाओं, चार कोणों और स्थान देवता की परिचायक होंगी. दूसरी तरफ ज्योतिष की दृष्टि से अभिजीत मुहूर्त बहुत ही शुभ माना जाता है. अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन का कारण भगवान राम का जन्म है. क्योंकि यह माना जाता है कि भगवान राम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था. इसलिए भूमि पूजन भी इसी के अनुसार रखा गया है.


देशभर में पूजी गई शिलाओं का उपयोग


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद जी महाराज ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कई जानकारियां दी. परमानंद जी महाराज के मुताबिक देशभर में जिन जिन जगहों पर शिला पूजन हुआ है, उन सभी शिलाओं का इस्तेमाल राम मंदिर के निर्माण में किया जाएगा. इतना ही नहीं अयोध्या के कारसेवक पुरम में बनाई गई कार्यशाला में जो पत्थर तराश के रखे गए हैं, उनका भी इस्तेमाल राम मंदिर के निर्माण में होगा.


इन शिलाओं और पत्थरों के अलावा भी अयोध्या के कारसेवक पुरम में हजारों हजार की संख्या में ईंट भी रखी हुई हैं, जिनको देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा के तौर पर यहां पर रखा है. इसके अलावा कारसेवक पुरम में जो ईंट रखी हुई हैं उन ईंटों का इस्तेमाल भी राम मंदिर के निर्माण में किया जाएगा.