Ram Mandir Bhumi Pujan: जानिए भूमि पूजन में कौन होगा यजमान, कितने पुजारी होंगे शामिल
अयोध्या में भूमि पूजन में पुजारियों की एक पूरी टीम पूजा संपन्न कराएगी. वहीं, कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पांच लोग बैठेंगे.
अयोध्या: अयोध्या नगरी में में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस अवसर पर काशी और अयोध्या के पुजारियों की एक टीम पूजा संपन्न करवाएगी. वहीं, राम मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अशोक सिंघल के भतीजे यजमान होंगे.
अशोक सिंघल के भतीजे सलिल होंगे यजमान
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपय राय के अनुसार विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में ‘यजमान’ होंगे. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शामिल थे.
काशी और अयोध्या के 21 पुजारी कराएंगे पूजा
रामजन्म भूमि की नींव का मुहूर्त केवल 32 सैंकड का है. इस दौरान काशी और अयोध्या के 21 पुजारी पूजा संपन्न काराएंगे. ये सभी अलग-अलग पूजा के एक्सपर्ट हैं.
मंच पर केवल 5 लोग ही बैठेंगे
अयोध्या में कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केवल पांच लोग ही होंगे.
नेपाल से भी बुलाए संत
राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में 36 आध्यात्मिक परंपराओं से संबंध रखने वाले 135 पूज्य संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही नेपाल के संतों को भी आमंत्रित किया गया है क्योंकि जनकपुर का बिहार, उत्तर प्रदेश और अयोध्या से भी संबंध है.