Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: ओवैसी बोले- पीएम मोदी का आधारशिला रखना लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार का दिन है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी. प्रधानमंत्री ने शिला रखकर वहां भूमि पर प्रणाम किया. पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी.
LIVE
![Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: ओवैसी बोले- पीएम मोदी का आधारशिला रखना लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार का दिन है Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: ओवैसी बोले- पीएम मोदी का आधारशिला रखना लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार का दिन है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/05114910/116350765_675760136486784_8048342099751887400_n.jpg)
Background
Ram Mandir Bhumi Pujan Live Updates: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. प्रथम गणपति पूजन और रामर्चा पूजन के बाद आज से भूमि पूजन की शुरुआत होने वाली है. इस समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज आयोध्या पहुंच रहे हैं, वह अयोध्या में इस समारोह के तैयारियों का पूरा जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस भव्य समारोह का हिस्सा होने वाले हैं.
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की पूरी तैयारी जोरों पर है. इस मौके का बहुत से लोगों को इंतजार था. धार्मिक संस्थाओं से लेकर सियासी महकमों के अलावा आम लोगों के मन में भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए काफी दिलचस्पी रही है. चूंकि आज वो दिन आ गया है, जब राम मंदिर बनाने की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में हम आपको लोगों के पल-पल के रिएक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.
आज राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले सुबह एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, ''बाबरी मस्जिद थी, है और इंशाअल्लाह रहेगी.''
इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है. मंगलवार से ही रोशनी में नहाया शहर बुधवार रात तक जगमग रहेगा. अयोध्या धाम में 3,51000 दिए जलाए गए हैं. यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है. राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए. अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिये जलाए गए हैं.
प्रशासन के अनुसार 1 लाख 25 हजार दीपक सरयू घाट (राम की पैड़ी) पर इसके अलावा 25 हजार भरतकूप, छोटी चौक में 11 हजार, बड़ी चौक में 12 हजार हनुमान गढ़ी में 11000, जन्मभूमि में 101, इसके अन्य कई जगह भी दीपक जलाए गए.
वहीं, साकेत महाविद्यालय से हनुमानगढ़ी तक लगभग डेढ़ किमी का क्षेत्र अलग रंग में दिखाई पड़ रहा है. सड़क के दोनों किनारों के भवन पीले रंग में हैं. उन पर रामकथा के चित्र अपनी दिव्यता का एहसास करा रहे हैं. इस पूरे क्षेत्र को भगवा और लाल झंडों से पाट दिया गया है.
पूजन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है. 21 वैदिक आचार्यो ने सोमवार सुबह 9 बजे यजमान महेश भरतचक्रा को संकल्प दिलाते हुए पूजन किया. आज रामार्चा पूजा हो रही है, जिसे डॉ.रामानंद दास करा रहे हैं. प्रधानमंत्री के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे. वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंच गए हैं.
उधर, प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गयी है. रामनगरी में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आइकार्ड चेक किए बिना किसी को भी शहर में जाने की अनुमति नहीं मिल रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)