Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार (23 जनवरी) से रामलला का दरबार भक्तों के लिए खुल गया है. राम मंदिर दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी हुई है. मंगलवार सुबह भक्तों का हुजूम दर्शन के लिए अयोध्या में बने राम मंदिर पहुंचा है. हालांकि, श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार (22 जनवरी) शाम भी देखने को मिली. प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम के समय लोगों ने दर्शन के लिए मंदिर में घुसने की कोशिश की. पुलिस ने मीडियाकर्मियों के कैमरे भी बंद करवा दिए.
वहीं, मंगलवार सुबह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ को देखा जा सकता है. देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त दर्शन के लिए यहां पहुंचे हुए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर भक्तों के लिए आज सुबह से खुल गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रामभक्त मंदिर में दर्शन के लिए दाखिल हो रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां भारी भीड़ के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में पुलिस के लिए श्रद्धालुओं को मैनेज करना चुनौतीपूर्ण होने वाला है.
मंदिर में दाखिल हुए देशभर से आए भक्त
बताया गया है कि शाम सात बजे राम मंदिर दर्शन के लिए बंद हो गया. इसके बाद सिंह द्वार से भक्तों का जत्था दौड़कर भीतर घुसने की कोशिश करने लगा, ताकि दर्शन का मौका मिल पाए. मंदिर में 12 प्रवेश द्वार हैं, जिसमें से सिंह द्वार के जरिए ही दर्शन के लिए एंट्री मिलती है. मंदिर के भीतर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भक्तों को रोकने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कुछ पुलिस कर्मियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि अभी उनके लिए श्रद्धालुओं को मैनेज करना मुश्किल है.
पुलिस को भीड़ मैनेज करने में हुई दिक्कत
श्रद्धालुओं की भीड़ में से कुछ लोग दर्शन के लिए मंदिर परिसर में दाखिल भी हो गए. उन्हें धार्मिक नारे लगाते हुए भी देखा गया. बताया गया कि ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यहां पहुंचे थे. इसमें से कुछ लोग ऐसे भी थे, जो अन्य राज्यों से यहां पर दर्शन के लिए आए थे. पुलिस के लिए भीड़ को मैनेज करना इसलिए भी मुश्किल हो रहा था, क्योंकि वह श्रद्धालुओं पर बलप्रयोग नहीं कर सकती थी. इसकी वजह से एक गलत संदेश लोगों तक जाता.
पुलिस को लोगों को ये समझाते हुए भी देखा गया कि दर्शन का समय खत्म हो चुका है. लोग मंगलवार से आकर दर्शन कर सकते हैं. पुलिस को कुछ लोगों को पीछे धकेलते हुए देखा गया, ताकि वे लोग जबरन मंदिर परिसर में दाखिल नहीं हों. पुलिस ने लोगों को काबू में करने के लिए बैरिकेडिंग भी की हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ जगहों पर बैरिकेडिंग टूट भी गई. अयोध्या में सोमवार शाम से ही माहौल राममय हो चुका है.
यह भी पढ़ें: आज से रामलला के दर्शन, तीन बार होगी आरती, कड़कड़ाती सर्दी में मंदिर के बाहर जुटी श्रद्धालुओं की भारी भीड़