Ram Mandir Darshan Highlights: अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 23 जनवरी को 5 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन
Ram Mandir Darshan Highlights: यूपी के अयोध्या में मंदिर परिसर के बाहर और आस-पास भक्तों की भारी भीड़ के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
LIVE
Background
Ram Mandir Darshan Highlights: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले दिन यानी मंगलवार (23 जनवरी, 2024) को अयोध्या में भक्तों की आस्था का जनसैलाब देखने को मिला. सुबह से ही रामलला के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली, जिसके चलते कुछ देर मंदिर प्रबंधन को मुख्य गेट पर सुबह 11 बजे के आसपास एंट्री रोकनी पड़ी थी. हालांकि, कुछ देर बाद एक लेयर खोली गई और उसके जरिए पहले महिलाओं और बुजुर्गों को दर्शन कराए गए. इस बीच, राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि आज अयोध्या में त्रेता युग जैसा माहौल नजर आ रहा है. श्रीराम की नगरी भक्तों के समूह से भर गई है. भीड़ इतनी अधिक है कि आज भी कुछ भक्त दर्शन नहीं कर पाएंगे.
नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए अयोध्या, राम मंदिर और रामलला से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः
Ram Mandir Darshan LIVE: प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज 5 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन
अयोध्या में आज 5 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन (23 जनवरी) राम मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. भक्तों की भारी भीड़ के चलते कुछ देर के लिए लोगों को बाहर ही रोक दिया गया था. हालांकि, कुछ ही देर बाद फिर से दर्शन के लिए लोगों को राम मंदिर में एंट्री दी जाने लगी.
Ram Mandir LIVE: लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर लगी तात्कालिक रोक
लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर तात्कालिक रोक लगा दी गई है. दर्शनार्थियों को ले जाने वाली बसें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है. अयोध्या में भारी भीड़ के बाद ये फैसला लिया गया है. ऑनलाइन बुकिंग करने वाले यात्रियों का पैसा वापस किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, रोक तभी तक के लिए है, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं. उसके बाद बस सेवा सामान्य हो जाएगी.
Ram Mandir Darshan LIVE: राम मंदिर पहुंचे सीएम योगी, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
रामनगरी अयोध्या में भक्तों के जनसैलाब को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (23 जनवरी) को हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर पहुंचे. सीएम ने इस दौरान राम मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उनके साथ सूबे के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे. सीएम योगी ने दर्शन व्यवस्था का भी जायजा लिया.
Ram Mandir LIVE: रामलला के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब तो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य क्या बोले?
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'कल राम लला का विराजमान होना मतलब राम राज्य की शुरुआत होना है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. जिस प्रकार से राम भक्तों का जनसैलाब अयोध्या धाम की ओर उमड़ रहा है इतनी भीड़ हो गई है मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्दबाजी न करें. सरकार ने सुरक्षा की व्यवस्था की हुई है और सभी प्रबंध भी किए हुए हैं.'
Ram Mandir Darshan LIVE: हेलिकॉप्टर से सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, किया हवाई सर्वेक्षण
प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच जानकारी सामने आई है कि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अयोध्या पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वे भी किया.