Ram Mandir Darshan Day 2 Highlights: रामलला के दर्शन को नहीं तरसेंगी आंखें, बढ़ाया गया समय, जानें कितने घंटे बढ़े

Ram Mandir Darshan Day 2 Highlights: यूपी के अयोध्या में मंगलवार (23 जनवरी, 2024) को 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे. वहां दर्शन करानें के लिए 8 हजार पुलिस वाले तैनात किए गए थे.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 24 Jan 2024 07:37 PM
Ram Mandir Darshan Day 2 Highlights: भक्तों की भारी भीड़ के बाद प्रशासन ने बढ़ाया रामलला के दर्शन का समय

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रशासन में दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला किया. राम मंदिर दर्शन का समय कुल 3:30 घंटे बढ़ा दिया गया है. नए नियम के अनुसार, अब दर्शन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से रात 9 तक किए जा सकेंगे. पहले ये समय सुबह 7 से 11:30 बजे और दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक का था. प्रसाशन के मुताबिक, ये तब्दीली स्थाई नहीं है और कभी भी बदली जा सकती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टाइमिंग चेंज की गई है. 

Ram Mandir Darshan Day 2 LIVE: प्रवीण तोगड़िया ने किए रामलला के दर्शन, किया भगवान का शुक्रिया

अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा, "बहुत खुशी और आनंद है क्योंकि मुझे (अयोध्या में) इतने सुंदर राम मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं भगवान को धन्यवाद देना चाहता हूं.''

Ram Mandir Darshan Day 2 LIVE: लखनऊ से अयोध्या के लिए बसों पर प्रतिबंध लगाने पर क्या बोले अधिकारी?

अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण लखनऊ से अयोध्या के लिए बसें प्रतिबंधित करने के फैसले पर एक अधिकारी ने कहा, “अयोध्या धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए, जिसके कारण 22-23 जनवरी को शाम 5 बजे तक बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. शाम 5 बजे के बाद, भक्तों ने परिवहन के लिए स्थानीय बसों का इस्तेमाल किया."

Ram Mandir Darshan Day 2 LIVE: रामलला के दर्शन करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "श्री अयोध्या धाम में हर रामभक्त को सुगमतापूर्वक प्रभु श्री रामलला के दर्शन कराना हमारा कर्तव्य है. अपने आराध्य प्रभु श्री रामलला के दर्शन की आकांक्षा लिए पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत अति विशिष्ट/विशिष्ट/गणमान्य जन द्वारा अयोध्या धाम आगमन का कार्यक्रम बनाने से एक सप्ताह पूर्व स्थानीय प्रशासन/श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अथवा राज्य सरकार को सूचित करना हितकर होगा." 

Ram Mandir Darshan Day 2 LIVE: राम मंदिर को लेकर कैबिनेट बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पास

राम मंदिर को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट में प्रस्ताव रखा था. 

Ram Mandir Darshan LIVE: अयोध्या में तैनात पुलिस वालों की ड्यूटी बढ़ी

यूपी के अयोध्या में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है. अब अन्य जनपदों से आए हुए पुलिस वालों की ड्यूटी 25  जनवरी तक रहेगी. प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में एक अपील भी जारी हुई है.

Ram Mandir Darshan LIVE: PM ने तिरुचिरापल्ली के इस मंदिर से लाए उपहार राम मंदिर में दिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुचिरापल्ली श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर से लेकर आये उपहार अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में दिए.  ये उपहार श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर के पीठासीन देवता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या ले जाने के लिए दिए गए थे. इस भव्य आयोजन से दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने तिरुचिरापल्ली में मंदिर गये थे. श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर के मुख्य पुजारी सुंदर भतार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उपहारों में दो रेशम की धोती और तीन रेशम की साड़ियां शामिल हैं. टोकरी में फल भी है. आपसी रिश्ते को चिह्नित करने के लिए उपहार दिए गए क्योंकि श्री रंगनाथ स्वामी भगवान राम के पारिवारिक वंश से हैं.’’


प्रधानमंत्री मोदी ने लाल दुपट्टे पर रखी चांदी की छतर भी उपहार में दी. वह छत्तर लेकर मंदिर के गर्भगृह के अंदर पहुंचे. रामायण से जुड़े दक्षिण के मंदिरों के अपने दौरे को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने शनिवार को श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी और रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की थी और रामेश्वरम ‘अग्नि तीर्थ’ समुद्र तट पर पवित्र स्नान किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को श्रीरंगम में रामायण से जुड़े प्राचीन मंदिर श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और विद्वानों से ‘कंब’ रामायण का पाठ सुना.

Ram Mandir Darshan LIVE: 'लाइन सिस्टम में हुआ सुधार, और चैनल भी बनाए'

Ram Mandir Darshan के लिए अयोध्या में भीड़ अपरंपार, IG ने कही यह अहम बात

बैकग्राउंड

Ram Mandir Darshan Highlights: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ा प्लान बनाया है. पार्टी की योजना के तहत बीजेपी शासित सूबों के मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ अयोध्या जाएंगे और वहां रामलला के दर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, 1 फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 2 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 5 फरवरी को महाराष्ट्र कैबिनेट, 6 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, नौ फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, 12 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, 15 फरवरी को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, 22 फरवरी को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, 24 फरवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 4 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे. 


अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दूसरे दिन प्रभु के बाल रूप के दर्शन के लिए भक्त बेताब नजर आए. बुधवार (24 जनवरी, 2024) को श्रीराम की नगरी में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा नजर आया. रामपथ पर और मंदिर परिसर के आस-पास अत्यधिक भीड़ के बीच सुबह अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "भीड़ लगातार आ रही है. हमारी ओर से व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लोग लाइन में आएंगे और उन्हें इस दौरान दर्शन कराए जाएंगे. हमारी अपील है कि जो बुजुर्ग, अशक्त और दिव्यांग हैं, वे दो हफ्ते के बाद आने की योजना बनाएं. तब तक युवा और सही लोग दर्शन करते रहेंगे."


इस बीच, यूपी स्पेशल एडीजीएलओ प्रशांत कुमार ने सुबह पत्रकारों को बताया कि मंदिर के आसपास भारी भीड़ इकट्ठा हुई है. ऐसे में प्रिंसिपल होम सेक्रेट्री और उन्हें मौके पर भेजा गया है. भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए लाइन सिस्टम में सुधार किया गया है और लोगों के लिए कुछ चैनल्स बनाए गए हैं. नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए अयोध्या, राम मंदिर और रामलला से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.