Parliament Proceeding Highlights: '17वीं लोकसभा ने मुस्लिम बहनों को दिलाई तीन तलाक से मुक्ति', अनुच्छेद 370 और आतंकवाद पर पीएम मोदी ने कही ये बात
Ram Mandir Dhanyawad Prastav Charcha Highlights: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जा सकता है.
LIVE
Background
Ram Mandir Charcha In Parliament Highlights: संसद के मौजूदा बजट सत्र के आखिरी दिन संसद के दोनों सदनों में अयोध्या स्थित राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की जाने वाली है. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी दोनों सदनों की संशोधित कार्यसूची में इसकी जानकारी दी गई है. कार्यसूची में उस दिन सदन में उठाए जाने वाले एजेंडे के मुख्य विषय शामिल होते हैं.
आम तौर पर इसे सत्र अवधि के दौरान बैठक की तारीख से दो दिन पहले दैनिक रूप से जारी किया जाता है. अंतिम एजेंडा कार्य की संशोधित सूची में शामिल होता है और बैठक के पूर्ववर्ती कार्य दिवस पर जारी किया जाता है.
लोकसभा में ‘श्री राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा’ विषय पर नियम 193 के तहत चर्चा कराने का नोटिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सत्यपाल सिंह और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के श्रीकांत शिंदे की ओर से दिया गया. श्रीकांत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं. राज्यसभा में इसी विषय पर अल्पकालिक चर्चा का नोटिस भाजपा सांसदों सुधांशु त्रिवेदी, के. लक्ष्मण और मनोनीत सदस्य राकेश सिन्हा ने दिया है.
बीजेपी ने इन विषयों पर चर्चा के दौरान अपने सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है. निचले सदन में ‘अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र’ विषय पर चर्चा पूरी हो चुकी है. वहीं, अब संसद के उच्च सदन में सरकार की ओर से लाए गए ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र’ विषय पर भी चर्चा होगी. वित्त मंत्री ने चर्चा का जवाब देते हुए शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधा था और कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की तत्कालीन सरकार ने कोयले को राख बना दिया था जबकि मौजूदा सरकार ने उसी कोयले को हीरा बना दिया.
बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी और इसे नौ फरवरी को समाप्त होना था, लेकिन उक्त दोनों विषयों के मद्देनजर सत्र को एक दिन बढ़ाकर शनिवार तक कर दिया गया.
(भाषा इनपुट के साथ)
राम मंदिर पर क्या बोले पीएम मोदी?
अयोध्या के राम मंदिर पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ''अयोध्या राम मंदिर पर लोकसभा में पारित प्रस्ताव आने वाली पीढ़ी को देश के मूल्यों पर गर्व करने का मौका देगा.''
चुनाव दूर नहीं कुछ लोग हो सकते हैं चिंतित- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "लोकसभा चुनाव 2024 बहुत दूर नहीं है,और कुछ लोग उनके बारे में चिंतित हो सकते हैं, यह (चुनाव) लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण पहलू है और हमें इसे स्वीकार करना चाहिए."
नये संसद भवन पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले, "आदरणीय सभापति जी, देश को जो नया संसद भवन प्राप्त हुआ है, इस नए भवन में एक विरासत का अंश और आजादी की पहली पल को जीवंत रखने का सेंगोल को स्थापित करने का काम किया. इसको सेरेमोनियल बनाने का बहुत बड़ा काम आपके नेतृत्व में हुआ है, जो भारत की आने वाली पीढ़ियों को हमेशा-हमेशा उस आजादी के पल से जोड़ कर रखेगा."
पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, 'आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं, आपका आभार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन को संबोधित करते हुए कहा, ''आप सदैव मुस्कुराते रहते थे. आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी. आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं. गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए, लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया, मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं,
संसद की लाइब्रेरी सामान्य व्यक्ति के लिए खोला गया- पीएम मोदी
17वीं लोकसभा के अंतिम दिन पीएम बोलो, "संसद की लाइब्रेरी के दरवाजे आपने (सभापति जी) सामान्य व्यक्ति के लिए खोल दिए. ज्ञान का ये खजाना, परंपराओं की ये विरासत आपने जनसामान्य के लिए खोल कर बहुत बड़ी सेवा की है. इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.