नई दिल्ली: आज सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरा विश्व भगवान राम के रंग में डूब गया है. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में विशाल बिलबोर्ड पर भगवान राम और भव्य राम मंदिर की थ्री डी तस्वीरें प्रदर्शित की गई. आयोजकों का कहना है कि इस ऐतिहासिक क्षण को संजोने वाला यह अपनी तरह का अनोखा आयोजन है.


बता दें कि यहां विशाल नैस्डेक स्क्रीन के अलावा 17,000 वर्ग फीट वाली एलईडी स्क्रीन पर थ्रीडी तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया.





बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचे. वह श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. इसके साथ ही यह पहला मौका रहा जब प्रधानमंत्री ने अयोध्या की हनुमानगढ़ी का दर्शन किया. अयोध्या पहुंचने के बाद वो सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. इसके बाद वे वहां से राम जन्मभूमि पहुंचे जहां भूमि पूजन और आधारशिला रखी.


भूमि पूजन के बाद वहां मौजूद विशिष्ट अतिथियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इतने बड़े कार्य और राम मंदिर के शुभ भूमि पूजन के लिए उन्हें चुना.


पीएम मोदी ने कहा कि करोड़ों लोगों को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस कार्य को शुरु होते हुए देख रहे हैं. राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई है और आज पूरा भारत राममय हो गया है. अपने संबोधन से पहले उन्होंने राम मंदिर का पोस्टल स्टैंप जारी किया.