(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर आचार्य लोकेश मुनि का पलटवार, कहा- कुछ डर अच्छा होता है
Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर जैन मुनि ने कहा कि 22 जनवरी को एकता के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों का भी जवाब दिया.
Acharya Lokesh Muni on Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर कार्यक्रम की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है. इस बीच जैन संत आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि जो लोग राम मंदिर को लेकर भ्रमण फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद उनके मन का भ्रम दूर हो जाएगा. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कुछ डर अच्छा होता है. भारत वो देश है जो सही रास्ते पर चलता है उसे राष्ट्रपति (एपीजे अब्दुल कलाम) बनाता है."
एआईएमआईएम चीफ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "भारत वही देश है जब कोई गलत रास्ते पर जाता है तो उसे सही रास्ते पर लाना भी जानता है. ऐसे समय में जब भारत तेजी से विकास कर रहा है, विश्व के अंदर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है, इस प्रकार के बयान देकर ओवैसी विदेशी षड्यंत्र करने वाले लोगों को मजबूत करते हैं." ओवैसी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि इस सरकार में सिर्फ हिंदुओं का उद्धार हुआ है.
जैन संत ने कहा- बहकावे में न आएं
इंडिया टीवी से बातचीत में आचार्य लोकेश मुनि ने कहा, "देश को जब एक विजनरी नेतृत्व मिलता है तो कोई भी समाज हो या देश वह आगे बढ़ता है. ऐसे में देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि इस तरह के बहकावे में न आएं."
इससे पहले एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर एक वीडियो के माध्यम से कहा था कि वे अल्लाह के सिवाय किसी से नहीं डरते हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह नहीं डरने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा, "हम सिर्फ जमीन-ओ-आसमान को बनाने वाले से (अल्लाह के संदर्भ में) से डरते हैं. बाकी किसी से भी नहीं डरते हैं."