Ayodhya Hotel Rooms Booking: अयोध्या में जनवरी 2024 में राम मंदिर के संभावित उद्घाटन को देखते हुए देशभर के ट्रैवल एजेंटों की नजर शहर पर है. होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में 20 जनवरी से 26 जनवरी के बीच बुकिंग के लिए अनुरोधों की बाढ़ सी आई है. इसी दौरान मदिर का उद्घाटन होने की संभावना है.
टीओआई की खबर के मुताबिक, अयोध्या में एक लक्जरी होटल के मालिक ने बताया कि ज्यादातर अनुरोध ट्रैवल एजेंटों के हैं जो बाद में उन भक्तों को ज्यादा दरों में किराये पर देने के लिए कमरों को रोककर रख रहे हैं जिनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर किए जाने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान शहर में आने की संभावना है.
होटल मालिक ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण भेजे जाने की घोषणा के बाद अयोध्या के बाहर भी लोगों में उत्साह बढ़ा है, इसलिए उम्मीद है कि भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे.
इस बीच हो सकती है राम मंदिर के उद्घाटन की वास्तविक तारीख
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी कहा था कि समारोह में 10 हजार मेहमान शामिल होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, राय ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच की तारीखें दी हैं, वास्तविक तारीख वही तय करेंगे.
दूसरे लक्जरी होटल के मालिक ने कहा कि ट्रैवल एजेंटों ने ज्यादा टैरिफ और एडवांस में पेमेंट करके पूरे होटल को बुक करने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि इन ट्रैवल फर्म्स ने बुकिंग कराने के लिए स्थानीय एजेंटों को लगाया है.
अयोध्या में कितने होटल और धर्मशाला हैं?
मौजूदा वक्त में अयोध्या में 100 से ज्यादा होटल हैं, जिनमें एक फाइव स्टार, दो फोर स्टार और 12 थ्री स्टार शामिल हैं. इसके अलावा, शहर में 50 गेस्ट हाउस और इतनी ही संख्या में धर्मशालाएं हैं. स्थानीय लोग भी पर्याप्त जगह वाले अपने घरों को होमस्टे में तब्दील कर रहे हैं.
आसपास के इलाकों में भी बुकिंग की पेशकश
संभावित भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन एजेंटों और एग्रीगेटर्स ने अयोध्या के आसपास जैसे कि गोंडा, बलरामपुर, तरबगंज, डुमरियागंज, टांडा, मुसाफिरखाना, बांसी आदि जगहों पर भी बुकिंग के विकल्प देने शुरू कर दिए हैं. इस बीच अयोध्या प्रशासन ने निर्देश दिया है कि होटल मालिक अपने स्थानों को साफ-सुथरा रखें और श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार रहें.