Ram Mandir Latest News: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी राम धुन का रंग देखने को मिला. शुक्रवार (19 जनवरी, 2024) सुबह माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर लोग #Ayodhya, #RamMandir और #RamMandirPranPratistha ट्रेंड्स के तहत रामलला, राम मंदिर और अयोध्या को लेकर भावनाएं जाहिर करते नजर आए.
इस दौरान कई यूजर्स ने राम मंदिर से जुड़े वीडियो शेयर किए तो कुछ लोग अपने यहां हुई सजावट (राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर) दिखाने वाले फोटो साझा करते दिखे. 'एक्स' पर पोस्ट की गईं कुछ ऐसी भावनाएं, देखिए यहांः
सब पर Ram का रंग
वकील और राजनीतिक विशेषज्ञ सैय्यद रिजवान अहमद ने गर्भगृह में स्थापित रामलला की मूर्ति की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "श्रीराम लला की पहली तस्वीर. जय श्री राम." वहीं, कश्मीर बीजेपी में मीडिया सेल के हेड साजिद यूसुफ ने राम मंदिर की डिजाइन वाला उपहार इजरायल के मंत्री को गिफ्ट देते हुए लिखा, “नेसेट (इज़राइल की संसद) में प्रवासी मामलों के मंत्री और सामाजिक समानता मंत्री अमीचाई चिकली के साथ मुलाकात की और उन्हें राम मंदिर का एक डिजाइन उपहार में दिया. जय श्री राम.”
खास हो या फिर आम, सबके हैं राम
अंकी जैन नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, पूरे भारत में राम का नाम गूंज रहा है. हम उस शुभ 22 तारीख का इंतजार कर रहे हैं, जब हमारे पूज्य प्रभु राम का अयोध्या लौटना तय है. वह 500 साल की मर्यादा और विश्वास का प्रतीक हैं. आगे ध्रुव मेतकर नाम के यूजर ने एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है जिसमें कुछ सुपरहीरो नजर आ रहे थे और वह साधुओं को एक कलश देते दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा था सुपरहीरो भी राम मंदिर को लेकर उत्सुक हैं.
Ram Mandir के उद्घाटन का हर किसी को इंतजार
सेनापति भक्त नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा कि भगवान राम का विग्रह तैयार है और रामलला गर्भगृह में विराजमान हो चुके हैं. जय श्रीराम. वहीं, श्रीराम नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा- 500 साल का इंतजार खत्म हो गया है. इतनी उत्सुकता है कि कई लोग सो भी नहीं पा रहे हैं. जय श्रीराम.
मिस्टर सिन्हा नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राममंदिर महज एक धार्मिक इमारत भर नहीं है, यह एक भावना है... यह 500 साल से अधिक लंबी तपस्या का परिणाम है. देखिए कैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण में पवित्र राम अक्षत पाकर एक बुजुर्ग भावुक हो गए.
वॉयस ऑफ बनिया नाम के एक यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, श्री राम चंद्र की जय, रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए. जिन्होंने भी इस लाइन को सार्थक किया, उनको बहुत बहुत शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें
'फारूक अब्दुल्ला से सीख लें ओवैसी', केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का पलटवार