Ram Mandir Ayodhya Latest News: मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने इस बार फ्लाइट में हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर बयान दिया है. वह बोले कि हर फ्लाइट में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना चाहिए. जिन्हें इससे दिक्कत है वे टॉयलेट में जाकर बैठ जाएं. 


धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने ये बातें दिल्ली से लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में कही. हिंदी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत के दौरान आचार्य शास्त्री ने फ्लाइट में हनुमान चालीसा का पाठ कराने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "ऐसा करके मैंने समय का सुदुपयोग कराया." इस बीच, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.


'फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है भारत'


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "सनातन को लेकर ही भारत विश्व गुरु कहलाता था. कुछ दिनों के लिए इस पर बादल मंडराए हुए थे पर अब वह बादल हट गए हैं. भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है. मैं युवाओं से भी यही कहता हूं कि पहले आप राम को जानो तभी आप भारत को जान पाओगे और खुद को व देश को तरक्की की ओर ले जा पाओगे."


"हर फ्लाइट में हो हनुमान चालीसा का पाठ"


आगे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर से जब यह पूछा गया कि फ्लाइट में यूं हनुमान चालीसा के पाठ से दूसरों को दिक्कत होती है तो क्या करें? वह बोले, "ऐसा हर फ्लाइट में होना चाहिए. हर फ्लाइट में हनुमान चालीसा का पाठ होना चाहिए. अगर किसी को हनुमान चालीसा से दिक्कत है तो वह साथ में ईयरबड्स लेकर चले और कान में उसे लगा ले. हमें कभी अजान से दिक्कत नहीं हुई और हमने कभी उसे बंद कराने के लिए याचिका नहीं लगाई. अगर किसी को हमारे हनुमान चालीसा से दिक्कत है तो वह टॉयलेट में चला जाए और वहां आराम करे."


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Inauguration: हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट...एयरपोर्ट, रेलवे, अयोध्या के लिए क्या-क्या उपहार लेकर आए रामलला? जानिए