Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या समेत पूरे देश में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं. इस बीच केंद्र सरकार के तहत आने वाले सभी ऑफिस और संस्थाओं में 22 जनवरी के दिन दोपहर 2:30 बजे तक छुट्टी देने का ऐलान किया गया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया, ताकि केंद्रीय कर्मचारी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देख सकें. 


केंद्र सरकार ने गुरुवार (18 जनवरी) को बयान जारी कर कहा कि 22 जनवरी को पूरे भारत में कर्मचारी इस उत्सव में भाग ले सकें, इस वजह से आधे दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है. वहीं, आयोध्या में होने वाले राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.


'जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया निर्णय'


केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि लोगों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा, "22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है. इसे लेकर देशभर में जनता की काफी मांग थी."






सुरक्षा ऐजेंसियां अलर्ट


22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर यूपी पुलिस सहित केंद्रीय जांच एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं. कार्यक्रम के दिन उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. वहीं पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है.


ये भी पढ़ें : Mahua Moitra Case: सरकारी बंगला खाली करने का मामला, महुआ ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बेंच के सामने लिस्ट हुआ केस