'मैं राम भक्त हूं और बचपन से ही...', बोले कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन
Ram Mandir Pran Pratishtha: कांग्रेस विधायक एचए इकबाल हुसैन ने गुरुवार (4 जनवरी) को कहा कि वो राम भगवान के भक्त हैं. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधा.
Ram Mandir Inauguration: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एचए इकबाल हुसैन ने गुरुवार (4 जनवरी) को कहा कि राम हमारे परिवार के भगवान हैं और मैं उनका भक्त हूं. रामनगर क्षेत्र के विधायक ने कहा कि वह रामोत्सव को भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से मनाएंगे.
हुसैन ने कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं राम भक्त हूं. मैं सभी देवताओं की पूजा करता हूं. इसके बारे में कोई अन्य सोच नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और भगवान राम की पूजा करते रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी राजनीतिक दलों के साथ भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से रामोत्सव को श्रद्धापूर्वक मनाने का फैसला किया है. ’’
एचए इकबाल हुसैन ने राम मंदिर निर्माण पर क्या कहा?
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर एचए इकबाल हुसैन ने कहा, ‘‘कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए कुछ भी करते हैं लेकिन कांग्रेस कभी भी लोगों को बांटने के लिए भगवान और धर्म का इस्तेमाल नहीं करती.’’
हुसैन ने कहा, ‘‘कांग्रेस की एक विचारधारा, प्रतिबद्धता और अनुशासन है, जिसका मैं पालन करता हूं.’’
बीजेपी पर क्या कहा?
चुनावी वर्ष में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह पर एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि यह उन (बीजेपी) पर छोड़ दिया गया है. हुसैन ने कहा, ‘‘हम राम सहित सभी देवताओं की पूजा करते हैं. उनके लिए यह नया हो सकता है लेकिन हमारे लिए नहीं. हमारे लिए, राम हमारे परिवार के भगवान हैं. वे राम का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं. हम नहीं कर रहे हैं.’’
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित कई लोग शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- 3 फ्लोर का होगा राम मंदिर... जानिए पहले, दूसरे, तीसरे फ्लोर पर क्या क्या होगा?