Ram Mandir Pran Pratistha Security: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल यूनिट (आईएफएसओ) को खुफिया इनपुट मिला है. इसके चलते पुलिस और सेंट्रेल एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. साइबर सेल सोशल मीडिया पर मौजूद संदिग्ध अकाउंट पर नजर बनाए हुई है. साथ ही भड़काऊ पोस्ट और माहौल बिगाड़ने वाले अकाउंट की स्क्रुटनी भी कर रही है. 


दिल्ली साइबर सेल की 10 टीमों को सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए लगाया गया है. दरअसल, आने वाले दिनों में अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है और फिर उसके 4 दिन बाद दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह होगा. ऐसे में किसी भी आतंकी साजिश से निपटने के लिए संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस की कोशिश है कि कोई भी असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब न कर पाए.


राम मंदिर से जुड़े पोस्ट पर दिल्ली पुलिस की नजर
दिल्ली पुलिस की नजर खासतौर पर उन पोस्ट पर ज्यादा है, जो अयोध्या, राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कर्यक्रमों को लेकर किए जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि कुछ असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं.


हाल ही में मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर में अक्षतयात्रा पर पथराव हुआ था, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के भी संपर्क में है, ताकि सेंट्रल एजेंसियों से मिले अलर्ट और इनपुट पर भी जमीनी स्तर पर काम किया जा सके.


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई वीआईपी लोग पहुंचेंगे. इसके अलावा एक लाख से अधिक लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में अयोध्या और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है.


ये भी पढ़ें: राम मंद‍िर प्राण प्रतिष्ठा: न्‍योता ठुकराने पर कांग्रेस पर भड़के ह‍िमंत ब‍िस्‍व सरमा, 'बुलाना ही नहीं चाहिए था'