काशी के डोमराजा के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में यजमान बनेंगे आदिवासी-वनवासी समाज के 15 प्रतिनिधि
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अलग-अलग राज्यों से आदिवासी और वनवासी समाज के लोगों यजमान बनाया गया है.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा समेत अलग-अलग वर्गों से पंद्रह यजमान इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. ये सभी यजमान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सपत्नीक शामिल होंगे. इन सभी लोगों के नामों के चयन में इस बात का ध्यान रखा गया है कि समाज के निचले पायदान से भी प्रभु श्री राम के समारोह में भागीदारी हो.
काशी के डोमराजा सहित ये होंगे यजनाम
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार उदयपुर से बनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रामचन्द्र खराड़ी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, रमेश जैन मुल्तानी अझलारासन तमिलनाडु से, मुंबई से विट्ठलराव कांबले, घुमंतु समाज ट्रस्टी लातूर महाराष्ट्र से महादेव गायकवाड़, कलबुर्गी कर्नाटक से श्री लिंग राज वासव राज अप्पा, लखनऊ से दिलीप वाल्मीकि, डोमराजा काशी अनिल चौधरी, काशी के ही कैलाश यादव, कवीन्द्र प्रताप सिंह और पलवल हरियाणा के अरुण चौधरी प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के यजमान होंगे.
प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम मोदी होंगे मुख्य यजमान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि डॉ अनिल मिश्रा मुख्य यजमान के रूप में छह दिनों तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े सभी अनुष्ठान करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे, जो कुछ अन्य लोगों के साथ राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर अनुष्ठान करेंगे.
राम मंदिर कार्यक्रम की तैयारी अपने अंतिम दौर में है. इस लेकर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए साइबर ब्रांच निगरानी रखी हुई है.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी की सुबह अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम दोपहर 12:05 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दोपहर 12:55 बजे तक चलेगी. राम मंदिर ट्रस्ट ने सभी भक्तों से ऑनलाइन माध्यम से राम मंदिर कर्यक्रम में जुड़ने की अपील की है. आम लोगों को 23 जनवरी के बाद राम मंदिर में जाने की अनुमति दी जाएगी. 22 जनवरी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के अलग-अलग भाषाओं वाले चैनल पर होगा.
ये भी पढ़ें: बिलबोर्ड-भजन-रथयात्रा के जरिए न्यूयॉर्क से पेरिस तक राममय होगी दुनिया! प्राण प्रतिष्ठा पर कुछ ऐसे जश्न मनाएंगे भारतीय