Ram Mandir Inauguration Live : पीएम मोदी ने शेयर किया एक और राम भजन, राम मंदिर परिसर की भव्य तस्वीरें आईं सामने

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. यूपी पुलिस के साथ एसटीएफ ने भी अयोध्या में मोर्चा संभाल लिया है.

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Jan 2024 12:52 PM
राम मंदिर की भव्य तस्वीरें आईं सामने

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर की तस्वीरें शेयर की हैं.





हापुड़ के प्रोफेसर का कमाल, कांच की प्लेट पर लिख दी रामचरितमानस

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. रामभक्त अपने अपने तरीके से रामलला के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं. यूपी के हापुड़ के रहने वाले प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने अपनी आस्था कलाकारी के जरिए कुछ अलग तरीके से दिखाई है. उन्होंने कांच की प्लेट पर श्री रामचरितमानस को उकेरा है. प्रोफेसर के नाम सबसे छोटी रामचरितमानस लिखने का एक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है. प्रोफेसर अजय का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. अजय कुमार मित्तल श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज में प्रोफेसर हैं. 





बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर विवाद

बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने राम मंदिर पर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा, "अगर आपको चोट लगेगी तो आप कहां जाएंगे? मंदिर या अस्पताल? अगर आप शिक्षा चाहते हैं और अधिकारी, विधायक या सांसद बनना चाहते हैं तो क्या आप मंदिर जाएंगे या स्कूल जाएंगे? फ़तेह बहादुर सिंह (राजद विधायक) ने वही बात कही जो सावित्रीबाई फुले ने कही थी. इसमें क्या गलत है? उन्होंने सावित्रीबाई फुले का हवाला दिया. क्या शिक्षा आवश्यक नहीं है?...हमें छद्म हिंदुत्व और छद्म राष्ट्रवाद से सावधान रहना चाहिए...जब भगवान राम हममें से प्रत्येक में व्याप्त हैं, तो हम उन्हें खोजने के लिए कहां जाएंगे?... जो स्थलें निर्धारित की गई हैं उन्हें शोषण का स्थल बनाया गया है, जिसका उपयोग समाज में कुछ षड्यंत्रकारियों की जेबें भरने के लिए किया जाता है.''






चंद्रशेखर के बयान पर  LJP (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, मुझे इस बात का ताज्जुब होता है कि उनकी पार्टी का नेतृत्व और उनके गठबंधन के साथी क्यों इन बातों को बर्दाश्त करते हैं... कहीं न कहीं वे लोगों की भावनाओं को भड़का रहे हैं, उनकी भावनाओं को आहत कर रहे हैं... इनके दल को जवाब देने की जरूरत है कि क्या सनातन पर हो रही इस तरह की बयानबाजी को वे बर्दाश्त करेंगे?

पीएम मोदी ने शेयर किया एक और राम भजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चार-पांच दिनों से हर रोज किसी न किसी गायक का गाना शेयर कर रहे हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को भी एक रामभजन शेयर किया. इसे विकास और महेश कुकरेजा ने गाया है.


 





'स्वच्छ अयोध्या' के लिए प्लॉग रन का आयोजन



हिंदुओं को जश्न मनाने का मौका मिला- न्यूयॉर्क के मेयर

New York City Mayor Eric Adam On Ayodhya Ram Temple inauguration: न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से हिंदुओं को जश्न मनाने का मौका मिला है. उन्होंने कहा, न सिर्फ भारत में बल्कि न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले दक्षिण एशियाई और इंडो-कैरेबियाई समुदायों के हिंदुओं के पास जश्न मनाने और अपनी आध्यात्मिकता बढ़ाने की एक वजह है. 






एरिक एडम्स शनिवार (6 जनवरी 2024) को न्यूयॉर्क के गीता मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम माता की चौकी में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान भी शामिल थे. एडम्स ने इस दौरान पूजा के महत्व पर भी अपनी बात रखी. जब उनसे अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि यह न्यूयॉर्क के हिंदुओं के लिए क्या मायने रखती है, इस पर एडम्स ने कहा कि मंदिर का उद्घाटन बहुत महत्वपूर्ण है. एडम्स ने कहा, हमारे यहां शहर में सबसे बड़ी भारतीय आबादी है और (राम मंदिर उद्घाटन) उन्हें जश्न मनाने और हम सभी को अपनी आध्यात्मिकता बढ़ाने की अनुमति देता है. 

Security Arrangements in Ayodhya: अयोध्या में STF ने संभाला मोर्चा

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. एसटीएफ ने भी अयोध्या शहर में मोर्चा संभाल लिया है. पूरी सुरक्षा तैनाती की निगरानी एडीजी, कानून और व्यवस्था द्वारा की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि अयोध्या एक बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार है, इसे देखते हुए सभी एजेंसियां ​​अपना काम सावधानीपूर्वक कर रही हैं. 


उन्होंने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा तैनाती पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही है. इसमें एसटीएफ भी शामिल है. उन्होंने कहा, एसटीएफ का काम करने का तरीका अलग है. हम सभी अपराधियों पर नजर रखते हैं और उन तत्वों पर नजर रखते हैं जो समस्या पैदा कर सकते हैं. अयोध्या में एक बड़ा कार्यक्रम है और सभी एजेंसियां ​​काम पर हैं. 

बैकग्राउंड

Ram Mandir Inauguration Live : अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर अयोध्या समेत पूरे भारत में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. देश ही नहीं दुनियाभर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. इसी बीच न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन बहुत महत्वपूर्ण है. उधर, अयोध्या में भी प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. राम मंदिर से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहें...

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.