Ram Mandir Inauguration Highlights: प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या को राम मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, लिया तैयारियों का जायजा

Ram Mandir Inauguration Highlights: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार (22 जनवरी) को होने वाला है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Jan 2024 10:20 PM
प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने पीएम मोदी को 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "यह हम सभी का सौरभाग्य है कि हम सब अपने राष्ट्र के पुनरुत्थान के एक नए काल-चक्र के शुभारंभ के साक्षी बन रहे हैं."





'कांग्रेस का विनाश सुनिश्चित है'- प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आने पर बोले शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "विनाश काले विपरीत बुद्धि, घर भेजे गए निमंत्रण को कौन अस्वीकार करता है? अगर शादी का कार्ड भी देते हैं तो लोग कहते हैं जरूर आएंगे, लेकिन जब वे देख रहे हैं कि हर जगह माहौल राममय हो गया है तो उन्हें अपराधबोध हो रहा है. अब वे अपने कार्यालयों को सजा रहे हैं और होर्डिंग्स लगा रहे हैं. कांग्रेस का विनाश सुनिश्चित है.''





प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय कहा कि वे पहली बार आयोध्या आए हैं. उन्होने कहा, यहां भक्ति की लहर है और लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता है कि रामलला 500 साल बाद अयोध्या लौट रहे हैं. मुझे लगता है कि भगवान राम ने हमेशा लोगों और समाज को जोड़ा है.

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचे प्रसिद्ध गायक सोनू निगम

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचे प्रसिद्ध गायक सोनू निगम. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि दुनिया में जहां भी सनातन धर्म है, वहां खुशी और उत्साह है. मैं उन भाग्यशाली लोगों में से एक हूं जिन्हें निमंत्रण मिला है. निमंत्रण अस्वीकार करने वाले नेताओं को लेकर उन्होंने कहा, उन्हें आमंत्रित किया गया है लेकिन अगर वे आते हैं, तो उनके लिए मुश्किल होगी. अगर वे नहीं आते हैं, तब भी उनके लिए मुश्किल होगी. राजनीति में ऐसा होता रहता है, इसलिए मैं उन्हें दोष नहीं दूंगा. 





Ram Mandir Inauguration Live: प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया राम मंदिर का दौरा

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया. उन्होंने कल के समारोह से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.





Ram Mandir Inauguration Live: प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर हनुमानगढ़ी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. सोमवार 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है और राम मंदिर को भी पूरी तरह सजा दिया गया है. 





Ram Mandir Inauguration Live: अयोध्या पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, "अयोध्या में होना अद्भूत लग रहा है. कल भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और इसे दिवाली से भी अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा."





फारूक अब्दुल्ला बोले- 'हमारे हृदय में बसे हैं भगवान राम'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "क्या राम सिर्फ हिंदुओं, आरएसएस और बीजेपी के भगवान हैं? क्या राम सिर्फ अयोध्या में हैं और वहां जाने के लिए क्या निमंत्रण की जरूरत है? भगवान राम सबके हैं. जम्मू-कश्मीर सहित हर जगह राम मंदिर हैं. भगवान राम हमारे हृदय में, कण-कण में बसे हैं, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. पहचान लेते तो नफरत नहीं होती. महात्मा गांधी ने राम राज कहा था, जिसका मतलब समानता था. हमारे देश में 70% हिंदू हैं, क्या वे खतरे में हैं? लेकिन यह विश्वास दिलाया गया कि वे खतरे में हैं."





Ram Mandir Inauguration Live: अयोध्या पहुंचे श्री श्री रविशंकर, कहा- 22 जनवरी को घर में जलाएं दीया

रामलला प्राण प्रतिष्टा समारोह में शामिल होने के लिए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर अयोध्या पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "अयोध्या बदल गई है, यहां परिवर्तन देखा जा सकता है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. कल (22 जनवरी) सभी लोग अपने घरों में दीया जलाएं और राम का नाम जपें."  श्री श्री रविशंकर 

Ram Mandir Inauguration Live: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण पहुंचे अयोध्या

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और जन सेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, आखिरकार देश देख सका कि वास्तव में प्राण प्रतिष्ठा क्या है? मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं.





Ram Mandir Inauguration Live: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने लखनऊ एयपोर्ट पहुंचे सुपरस्टार राजनीकांत

रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सुपरस्टार राजनीकांत लखनऊ एयपोर्ट पहुंचे हैं. वह 22 जनवरी को राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होंगे. कई एक्टर और एक्ट्रेस अयोध्या पहुंच चुके हैं.





भक्ति गीत गाते-गाते कुमार विश्वास ने कुछ ऐसा कहा जिससे हंसने लगे बाबा रामदेव

कवि कुमार विश्वास ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक पहले 21 जनवरी को बाबा रामदेव के साथ भक्ति गीत गाया. तभी भक्ति गीत के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर बाबा रामदेव मुस्कुराने लगे.





ये किसी का ब्याह नहीं जो रूठने वाले को मनाएं- प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने अयोध्या में कहा कि ये किसी का ब्याह नहीं हो रहा है कि जो रूठ हैं, उनको मनाने जायें. उन्होंने कहा, "उल्टे पुल्टे छौंक लगाने वाले के बारे में बात नहीं करते. जहां राम हैं वहां अनर्थ नहीं हो सकता है. देश में रामराज्य आ चुका है."

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से अयोध्या में बाबा रामदेव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले योग गुरु बाबा रामदेव और अन्य साधुओं ने अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बाबा रामेदव ने कहा, "आज हर तरफ राम मय माहौल है. जो राम का विरोध करते हैं, वो साधू हो ही नहीं सकते. भगवान राम टेंट से मंदिर में आ रहे हैं. जो लोग राम का नाम नहीं लेते थे वो भी कहते हैं कि राम के काम में कोई विघ्न नहीं आना चाहिए. ये सनातन का उत्सव है, जो सदियों की प्रतीक्षा के बाद पूरी हुई."





Ram Mandir Inauguration Live: प्राण प्रतिष्ठा कर्यक्रम से एक दिन पहले लखनऊ पहुंचे भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कर्यक्रम से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले लखनऊ पहुंचे हैं. राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए क्रिकेट, बॉलीवुड, राजनीति समेत कई क्षेत्रों के हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है. 





रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर बोले सिंगर शंकर महादेवन- भारत के इतिहास में सबसे बड़ी घटना

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले लखनऊ हवाईअड्डे पर सिंगर शंकर महादेवन ने कहा, "पूरी दुनिया इस पल का इंतजार कर रही है. हम बहुत खुश और उत्साहित हैं, हम धन्य महसूस करते हैं कि हम इसका हिस्सा हैं, जो भारत के इतिहास में सबसे बड़ी घटना है."





Ram Mandir Inauguration Live: इसरो ने सेटेलाइट से ली राम मंदिर की फोटो, आप भी देखिए

इसरो ने सेटेलाइट से ली गई राम मंदिर की फोटो जारी की है. अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले इसरो ने सेटेलाइट वाली फोटो ली है.



 

Ram Mandir Inauguration Live: अयोध्या पहुंची अभिनेत्री शेफाली शाह, कहा- भारतीय होने पर हो रहा गर्व

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अभिनेत्री शेफाली शाह अयोध्या पहुंची हैं. उन्होंने कहा, "मैं अयोध्या आकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह प्राण प्रतिष्ठा सबसे बड़े सांस्कृतिक क्षणों में से एक है, जिसे हमारा देश और हम भारतीय अनुभव कर सकते हैं. मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.''

Ram Mandir Inauguration Live: बाबा रामेदव, आचार्य बालकृष्ण और मुरारी बापू पहुंचे अयोध्या

योग गुरु बाबा रामेदव, आचार्य बालकृष्ण और राम कथावाचक संत मुरारी बापू अयोध्या पहुंच चुके हैं. सोमवार (22 जनवरी) को दोपहर 12.20 बजे अभिषेक समारोह शुरू होगा और दोपहर 1 बजे समाप्त होने की उम्मीद है.

Ram Mandir Inauguration Live: 'राम मंदिर को लेकर इतना बड़ा उल्लास होगा ये नहीं सोचा था', वीएचपी

रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा,"हम जानते थे कि पूरे देश में उल्लास होगा, खुशी और भागीदारी होगी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इतने ऊंचे स्तर पर होगी. हमें उम्मीद है कि कल एक नया अध्याय शुरू होगा. यह एक ऐसा उत्सव है, जो पूरे विश्व को भगवान राम की ओर आकर्षित करता है."

Ram Mandir Inauguration Live: पूनावाला फिनकॉर्प ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने सभी कर्मचारियों को दी छुट्टी

पूनावाला फिनकॉर्प ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी की घोषणा की है. 22 जनवरी को देश भर में पूनावाला फिनकॉर्प के सभी कर्मचारियों को छुट्टी देने की घोषणा की है. अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के लिए अदार पूनावाला को भी आमंत्रित किया गया है. 

Ram Mandir Inauguration Live: राम के निमंत्रण को तो कोई मुसलमान भी नहीं ठुकरा सकता- कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राम के निमंत्रण को तो कोई मुसलमान, पादरी और ईसाई भी नहीं ठुकरा सकते हैं. राम भारत के आस्था हैं. राम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. राम के निमंत्रण को ठुकराने का मतलब है भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अपमान करना. राम के निमंत्रण को ठुकराने का मतलब है भारती की अस्मिता को चुनौती देना."





रामलला का पूरे चेहरे वाला फोटो वायरल होने के बाद जांच की मांग की

अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कथित तौर पर उनकी खुली आंखों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर आ जाने के बाद शनिवार को मामले की जांच की मांग की. मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान रामलला की मूर्ति की आंखें प्रकट नहीं की जा सकतीं. आंखें प्रकट करने वाली मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुईं, इसकी जांच होनी चाहिए.’’ विश्व हिंदू परिषद और मंदिर न्यास के पदाधिकारियों ने कोई भी तस्वीर जारी करने से इनकार किया है.

पीएससी ने दी खास प्रस्तुति

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर पीएसी बाराबंकी पुलिस बैंड ने धुन बजाकर प्रस्तुति दी. 





साइबर ठगी से बचने का निर्देश

अयोध्या में सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और पुलिस को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि साइबर ठग लोगों को मुफ्त प्रसाद वितरण, वीआईपी पास एवं प्रवेश पास देने के फर्जी संदेश भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि साइबर ठगों की इस सक्रियता को लेकर राज्‍य सरकार कड़े कदम उठा रही है.

'अच्छे कर्मों का फल', प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पर बोले एक्टर मनोज जोशी

अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक्टर मनोज जोशी ने कहा, 'मेरे पूर्वजों ने अवश्य ही कुछ अच्छे कर्म किए थे, जिसकी वजह से मुझे आमंत्रित किया गया है. अयोध्या की जीवंतता और ऊर्जा वैसी ही है जैसी हमेशा वर्णित और सुनी गई है. श्री राम भारत के हृदय और आत्मा हैं. मैं उन्हें भारत का 'राष्ट्रपुरुष' कहता हूं.उनके आदर्श चरित्र ने सभ्यता को आकार दिया है और भारत की संस्कृति में ऐसा कोई नहीं है जिसकी श्री राम में आस्था न हो. जिन्होंने 500 साल पहले राम मंदिर तोड़ा, उनके या उनके समर्थकों के शासनकाल में हम अपने राम मंदिर के बनने की उम्मीद नहीं कर सकते थे.'

स्पेशल डीजी ने बताया कैसा है अयोध्या में सुरक्षा का हाल?

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा, 'यह हमारे लिए बड़ा अवसर है. हमने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है. श्रेणीबद्ध वीआईपी के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट की ओर से बैठने की व्यवस्था की गई है और वहां पुलिस भी तैनात की जाएगी. हमने मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी में एआई तकनीक का भी इस्तेमाल किया है. इसके अलावा करीब 10,000 सीसीटीवी लगाए गए हैं.'

कर्नाटक में फिर उठी छुट्टी की मांग

केंद्र सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर छुट्टी का ऐलान किया है. कर्नाटक में भी छुट्टी की मांग की जा रही है. कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा कि कल दुनिया भर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. बीजेपी और जेडीएस ने मिलकर राज्य सरकार से लोगों को ऐसे ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने का मौका देने के लिए छुट्टी घोषित करने का आग्रह किया है. कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है. अब भी बहुत देर नहीं हुई है.
 

मां जनकी मंदिर में पूजा-अर्चना

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नेपाल के जनकपुर में मां जानकी मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. 





गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए कारसेवकों के परिजन प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे

गुजरात में 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 59 में से 19 कारसेवकों के परिजन अयोध्या स्थित भगवान राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुजरात के अन्य आमंत्रित लोगों में 320 संत और समाज के 105 प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं. 

असम में मांस-मछली और शराब की दुकानें बंद: सीएम सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि यह भारतीय सभ्यता की विजय है. मैं असम के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. कल शाम 4 बजे तक मांस, मछली की दुकानें और बाजार बंद रहेंगे. कल सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. राज्य में कल ड्राई डे है. मैं राहुल गांधी से भी अपील करना चाहता हूं कि वे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद कल बताद्रवा सत्र का दौरा करें.

प्राण प्रतिष्ठा में कौन-कौन शामिल हो रहा है? 

प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में की जाएगी. 

121 आचार्य कर रहे अनुष्ठान का संचालन

आम तौर पर, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और न्यूनतम तीन अधिवास होते हैं. अनुष्ठान का संचालन 121 आचार्य कर रहे हैं. श्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ जी अनुष्ठान की सभी कार्यवाही की देखरेख, समन्वय, संचालन और निर्देशन करेंगे और प्रमुख आचार्य काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित हों.

कैसा है प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम? 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकर्म 22 जनवरी को होने वाला है. सभी शास्त्री प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में आयोजित किया जाएगा. वर्तमान में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान चल रहा है, जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी और ये आज 21 जनवरी को खत्म हो रहा है. पिछले सात दिनों में क्या-क्या हुआ है, वो कुछ इस प्रकार है-



  • 16 जनवरी: प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन

  • 17 जनवरी: मूर्ति का परिसर में प्रवेश

  • 18 जनवरी (शाम): तीर्थ पूजन, जल यात्रा और गंधाधिवास

  • 19 जनवरी (सुबह): औषधि अधिवास, केसर अधिवास, घृताधिवास

  • 19 जनवरी (शाम): धान्यधिवास

  • 20 जनवरी (सुबह): शर्कराधिवास, फलाधिवास

  • 20 जनवरी (शाम): पुष्पाधिवास

  • 21 जनवरी (सुबह): मध्याधिवास

  • 21 जनवरी (शाम): शैयाधिवास

23 जनवरी से नए उत्साह के साथ शुरू होगा मंदिर का काम: नृपेंद्र मिश्रा

अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि आज प्राण प्रतिष्ठा से पहले का दिन है और हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. सारी व्यवस्थाएं देखनी होंगी. इसे इस तरह से सुनिश्चित करना होगा कि राष्ट्र को दिया गया आश्वासन पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि हम 23 जनवरी से नए उत्साह और नई प्रतिबद्धता के साथ अपना काम शुरू करेंगे, ताकि 2024 में पूरा मंदिर बनाया जा सके. मंदिर परिसर में सात और मंदिर बनाए जाने हैं. निर्माण कार्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद शुरू किया जाएगा.

अस्थायी मंदिर की मूर्ति को नए मंदिर में रखा जाएगा: सत्येंद्र दास

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा है कि रामलला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है. आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी, जहां नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी.

कल पूरा हो जाएगा अनुष्ठान: मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा है कि 16 जनवरी को शुरू हुआ अनुष्ठान कल पूरा होगा और दोपहर करीब 12:30 बजे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे. 

एम्स भुवनेश्वर में भी हाफ डे की घोषणा

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए एम्स भुवनेश्वर ने भी दोपहर 2.30 बजे तक हाफ डे छुट्टी का ऐलान किया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. 


 





अयोध्या में तैनात हुए आरपीएफ के जवान

अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) के जवान तैनात कर दिए गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है. 





प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से 14 दंपतियां ‘यजमान’ बनेंगे

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्रीरामलला की मूर्ति की 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से आये 14 दंपति ‘यजमान’ (मेजबान) के दायित्व का निर्वहन करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक अनुष्ठान 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ.

आज राम मंदिर में क्या-क्या होगा?

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज छठा दिन है. आज रामलला के विग्रह को दिव्य स्नान कराया जाएगा और उसे 125 कलशों से नहाया जाएगा. इस दौरान इस दौरान शैयाधिवास का अनुष्ठान भी होने वाला है.

पेंसिल की नोक पर बनाई गई भगवान राम की मूर्ति

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर श्रीराम की मूर्ति बनाई है. उन्होंने कहा, 'इसे पूरा करने में मुझे 5 दिन लगे और इसकी ऊंचाई सिर्फ 1.3 सेमी है. यह दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है. मैं इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उपहार स्वरूप दूंगा और इसे श्री राम संग्रहालय में स्थान दिलाने का प्रयास करूंगा.'


 


 





मीडिया को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित झूठी सामग्री के प्रति किया आगाह

सरकार ने शनिवार को मीडिया घरानों और सोशल मीडिया मंचों को परामर्श जारी करके अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित कोई भी गलत या हेरफेर की गई सामग्री के प्रकाशन के प्रति आगाह किया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए परामर्श में कहा गया है कि यह देखा गया है कि कुछ असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, विशेष तौर पर सोशल मीडिया पर, जो सांप्रदायिक सद्भाव और लोक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कैसा है सुबह का हाल?

अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ये तस्वीरें अयोध्या के कारसेवकपुरम की हैं. 





भगवान राम के लिए बनाई छह फीट की खड़ाऊ

उत्तर प्रदेश में एक भक्त ने भगवान राम के लिए छह फीट की खड़ाऊ बनाई है. ये खड़ाऊ देखने में काफी बड़ी है और इसे लकड़ी से तैयार किया गया है.





हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन ने कहा- दिवाली जैसा हो रहा महसूस

अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबेन ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिल्कुल दिवाली जैसा महसूस हो रहा है. मैं 22 जनवरी को दिवाली मनाने वाली हूं. मुझे दुख है कि मैं भारत में नहीं रहूंगी, लेकिन मैं इसका जश्न जरूर मनाऊंगी. इस कार्यक्रम की सबसे खास बात ये है कि इसमें सभी लोग एक साथ आ रहे हैं. 

बैकग्राउंड

Ram Mandir Inauguration Highlights: देश के इतिहास में 22 जनवरी का दिन बेहद ही खास रहने वाला है. इसकी वजह ये है कि इस दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसके राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा हुआ है. सोमवार (22 जनवरी) को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे अयोध्या शहर को सजा दिया गया है. सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. 


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि शनिवार को मण्डप में नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य भव्यता से संपन्न हुए. चीनी और फलों का अनुष्ठान हुआ. मंदिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना एवं पूजा हुई. 81 कलशों से प्रसाद का स्नपन मन्त्रों से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ. प्रसाद अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास भी दिव्य हुआ. शाम के समय पूजा और आरती की गई. तीर्थ क्षेत्र की तरफ से रोजाना के अपडेट्स लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.


प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव की तैयारी की गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से लोगों से गुजारिश की गई है कि वे अपने घरों के पास बने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करें. देश के ज्यादातर मंदिरों को सजा दिया गया है. लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कई शहरों में लोगों ने घरों पर भगवा झंडा लहराया है. प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए कई राज्यों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. शराब-मांस की दुकानें भी बंद रहने वाली हैं. 


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. शहर में यूपी एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं. पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. ड्रोन से निगरानी की जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शहर में 7000 गणमान्य व्यक्ति पहुंचने वाले हैं. अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट पर 100 के करीब चार्टर्ड विमानों के आने की संभावना भी जताई गई है.  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.